गुरुग्राम की अपनी मेट्रो, हीरो होंडा चौक से बसई की ओर जाएगी Metro; टूटेंगे अवैध निर्माण

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड सिटी मेट्रो परियोजना को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जीएमआरएल ने बसई फ्लाईओवर के पास मौजूद अतिक्रमण हटाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को पत्र लिखकर जमीन को खाली कराने का आग्रह किया है।

फाइल फोटो।

गुरुग्राम में ओल्ड सिटी मेट्रो परियोजना को गति देने के लिए जीएमआरएल ने बसई फ्लाईओवर के पास अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है। जीएमआरएल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को पत्र लिखकर जमीन को खाली कराने का आग्रह किया है। ओल्ड सिटी मेट्रो परियोजना के तहत बसई में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए फ्लाईओवर के पास से अतिक्रमण हटाना जरूरी है।

जीएमआरएल के अधिकारियों का कहना है कि यदि मेट्रो स्टेशन भवानी एन्क्लेव कॉलोनी की तरफ बनता है तो अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ा जा सकता है। फिलहाल अधिकारियों को यह जानकारी नहीं दी गई है कि मेट्रो स्टेशन गांव बसई की तरफ बनाया जाएगा या भवानी एन्क्लेव कॉलोनी की तरफ। यदि भवानी एन्क्लेव कॉलोनी की तरफ मेट्रो स्टेशन का निर्माण होता है तो अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही जीएमआरएल ने एचएसवीपी के प्रशासक और संपदा अधिकारी एक को पत्र लिखकर बसई फ्लाईओवर के आसपास जमीन को अतिशीघ्र अतिक्रमणमुक्त करवाने का आग्रह किया है।

सेक्टर 4 और 9 के तीन मकान आ रहे बीच में

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के निर्माण में सेक्टर-चार और नौ के तीन मकान आ रहे हैं। इन मकान मालिकों से बातचीत कर जमीन को लिया जाएगा। इन मकान मालिकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मकान के बदले में जमीन देने का आग्रह किया है।

End Of Feed