बस कुछ महीनों का और इंतजार, इस नए रास्ते से कनेक्ट होंगे गुरुग्राम और रेवाड़ी

Gurugram-Pataudi-Rewari Highway: गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच एक नया हाईवे खुलने वाला है। इसके लिए बस कुछ महीनों का ही इंतजार करना होगा। गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे अगले साल जनवरी में खुल जाएगा।

फाइल फोटो।

Gurugram-Pataudi-Rewari Highway: अगले साल जनवरी से गुरुग्राम और रेवाड़ी के बीच एक नया हाईवे खुलने जा रहा है। इस हाईवे पर गाड़ियां तेज रफ्तार से फर्राटे भर सकेंगी। करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस हाईवे पर गाड़ियां चलेंगी। इस हाईवे को बनाने में करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बता दें कि इस हाईवे पर 21 जगहों पर ऊपर से और नीचे से जाने के लिए पुल बनाए गए हैं, जिससे यात्रा और भी आसान हो जाएगी। इस नए हाईवे से गुरुग्राम और रेवाड़ी के बीच की दूरी तय करने में अब कम समय लगेगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा

बता दें कि जिस गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे के बारे में हम बात कर रहे हैं। वह अब द्वारका एक्सप्रेसवे से भी जुड़ने जा रहा है। इसका मतलब है कि जो लोग द्वारका से आते हैं और रेवाड़ी जाना चाहते हैं, उन्हें अब दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सीधे इस नए हाईवे से होते हुए रेवाड़ी पहुंच सकेंगे। यह द्वारका एक्सप्रेसवे से सेक्टर-88ए और 88बी के पास कनेक्ट होगा। इसे फ्लाईओवर के जरिए द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए 183 मीटर का फ्लाईओवर बन रहा है।

अब तक कितना काम पूरा हुआ?

फिलहाल गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस हाईवे पर कई जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी। इस हाईवे का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। हालांकि, द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर तक के बीच बनने वाले दो फ्लाईओवर के निर्माण में देरी हो रही है। इसकी मुख्य वजह है इस क्षेत्र में गुजरने वाली 220 केवीए की हाईटेंशन लाइन। इस लाइन को हटाने के लिए एनएचएआई संबंधित सरकारी विभागों से संपर्क में है। जब तक यह लाइन नहीं हटाई जाती, तब तक इस हाईवे को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए सर्विस रोड का इस्तेमाल किया जाएगा।

End Of Feed