गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार, करती थी ये गलत काम
हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। कौशल की पत्नी पर फोन के जरिए लोगों से रंगदारी का आरोप है।

गैंगस्टर कौशल चौधरी
गुरुग्राम: पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। कौशल की पत्नी पर फोन के जरिए लोगों से रंगदारी का आरोप है। फिलहाल, चौधरी जेल में बंद है। उसे लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर विरोधी माना जाता है। चौधरी ही गैंगस्टर देवेंद्र बंबीहा के हत्या के बाद बंबीहा गैंग संभालता है। कौशल के खिलाफ हत्या, फिरौती, लूट और अपहरण के हरियाणा और पंजाब में कई मामले दर्ज हैं।
दुबई से नेटवर्क चलाता था कौशल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कौशल पहले दुबई में रहता था और वहीं से बैठकर हरियाणा और पंजाब में अपने वारदातों को अंजाम देता था, लेकिन 2021 में पंजाब और गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तभी से वह जेल में बंद है। कौशल चौधरी के बारे में कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के साथी विक्की मिद्दूखेड़ा को मारने वालों को हथियार कौशल चौधरी ने मुहैया करवाए थे।
ये भी था मामला
एबीपी के मुताबिक, विक्की मिद्दीखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नौई को खुलेआम धमकी दी थी कि अब वो लॉरेंस बिश्नोई की भी हत्या करेगा। इससे पहले भी कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी व्यवसायी के घर इंग्लैंड में फायरिंग करवाई थी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी।
कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई भी कौशल चौधरी को हर हाल में मारना चाहता है क्योंकि चौधरी उसकी गैंग पर पलटवार कर सकता है। कौशल चौधरी के पास भी लॉरेंस बिश्नोई की तरह बड़ी तादात में शूटर्स हैं, बड़ा नेटवर्क और पैसा भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Delhi: चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया सेंधमार, एक साथ सुलझे सात मामले

पुरी-हावड़ा वंदे भारत में आज से 20 कोच, यात्रियों की बढ़ती मांग के बाद बढ़ाए गए 4 AC चेयर कार कोच

नोएडा के खिलाड़ियों को नहीं जाना होगा बाहर, शहर में ही बनेगा पहला सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का समापन, बिहार के पदकों में 620 फीसद की वृद्धि

Mumbai Police: मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद; दो सप्लायर गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited