Gurugram: पुलिस ने दो किलोमीटर पीछा कर दबोचे तीन हथियारबंद बदमाश, जा रहे थे वारदात करने

Gurugram: गुरुग्राम पुलिस को एक वारदात रोकने में बड़ी सफलता मिली है। बीती रात राजीव चौक पर वाहनों की जांच में जुटी पुलिस टीम ने शक होने पर करीब दो किमी तक पीछा कर एक वाहन को रोका। जिसमें बैठे तीन हथियारबंद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी गुरुग्राम में हत्‍या की वारदात को अंजाम देने आए थे।

गुरुग्राम पुलिस ने दबोचे तीन हथियारबंद बदमाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • तीनों आरोपियों के पास से मिली लोडेट रिवाल्‍वर और 14 कारतूस
  • गिरफ्तार तीनों आरोपी हिसार और भिवानी जिले के रहने वाले
  • आरोपी गुरुग्राम में हत्‍या की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे

Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही अपनी सर्तकता से रोक लिया। राजीव चौक पर बीती रात नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक वाहन का पीछा कर तीन हथियारबंद बदमाशों को दबोचा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों आरोपी एक ऐसी एसयूवी गाड़ी में सवार थे, जिसमें काले शीशे लगे थे। पुलिस टीम ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने दो किलोमीटर तक पीछा कर आरोपियों की गाड़ी को रोक लिया। जिसके बाद की गई जांच में आरोपियों के पास से लोडेड रिवाल्‍वर और उसके पास से पुलिस ने 14 कारतूस बरामद किए।

संबंधित खबरें

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों में से एक की पहचान हिसार जिले के रहने वाले स्वतंत्र के रूप में की है। यह आरोपी गाड़ी चला रहा था और इसके पास से लोडेड रिवाल्‍वर मिली। वहीं गाड़ी में दो अन्‍य युवक भी बैठे थे। जिनके पास से कारतूस मिली। इन आरोपियों की पहचान भिवानी के रहने वाले संदीप कुमार व संजय के रूप में हुई। इन तीनों के खिलाफ पुलिस ने सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, ये तीनों आरोपी गुरुग्राम में किसी की हत्‍या करने के लिए आए थे। हालांकि वारदात को अंजाम देने से पहले ही सभी को दबोच लिया गया।

संबंधित खबरें

दो पीसीआर ने आरोपियों का पीछा कर दबोचाइस मामले में हेड कांस्टेबल चुन्नी लाल की तरफ से सिविल लाइन थाना में केस दर्ज कराया गया है। अपनी शिकायत में हेड कांस्‍टेबल ने बताया कि, वो अपनी टीम के साथ रात में राजीव चौक पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी वहां काले शीशे लगी एक गाड़ी पहुंची। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने गाड़ी को भगा दिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ दो पीसीआर की मदद से गाड़ी का पीछा किया। करीब दो किलोमीटर दूर जाकर एक पीसीआर आरोपियों की गाड़ी के आगे अड़ गई। जिसके बाद तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, इनके टारगेट पर कौन था और किसके कहने पर यहां वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed