Gurugram News : फर्जी डॉक्‍टर बन कराती थी अबॉर्शन, स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ी गई, हैरान कर देने वाली सच्‍चाई आई सामने

Gurugram News : हेल्थ विभाग के अधिकारी डॉ. हरीश कुमार बताते हैं क‍ि सीएमओ दफ्तर को इस बात की शिकायत मिली थी कि मानेसर आईएमटी के नाहरपुर गांव में संदिग्‍ध क्‍लीनिक का संचालन हो रहा है, जिसका नाम मै. गोगाजी क्‍लीनिक है।

गुरुग्राम में फर्जी महिला डॉक्‍टर पकड़ी गई। (सांकेतिक चित्र)

Gurugram News : गरीब और आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने के मामले तो आप प्राय: सुनते ही रहते हैं, लेक‍िन इस बार जो केस सामने आया है वो सच में होश उड़ा देने वाला है। दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऐसी झोलाछाप महिला पकड़ी गई जो सिर्फ 12वीं पास है और उसके बाद भी गर्भवती महिलाओं का गर्भपात (अबॉर्शन) कराती थी। जबकि न तो उस महिला के पास कोई डिग्री थी न कोई चिकित्‍सा जगत से जुड़ा कोई अन्‍य सर्टिफिकेट। हेल्थ विभाग की टीम ने उसके क्‍लीनिक से कुछ प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी भी की।
संबंधित खबरें

क्‍या है पूरा मामला

हेल्थ विभाग के अधिकारी डॉ. हरीश कुमार बताते हैं क‍ि सीएमओ दफ्तर को इस बात की शिकायत मिली थी कि मानेसर आईएमटी के नाहरपुर गांव में संदिग्‍ध क्‍लीनिक का संचालन हो रहा है, जिसका नाम मै. गोगाजी क्‍लीनिक है। जहां एक महिला बतौर फर्जी डॉक्‍टर गर्भवती महिलाओं का उपचार करने के नाम पर उनका अवैध रूप से अबॉर्शन कराती है। इस जुर्म के लिए वह मरीजों से एक हजार रुपये फीस भी लेती है। तभी हमने इसे रोकने का सोचा क्‍योंक‍ि फर्जी डिग्री और गैर मान्‍यता प्राप्‍त डॉक्टर किसी भी मरीज का उपचार नहीं कर सकता।
संबंधित खबरें

कैसे पकड़ में आई महिला ठग

संबंधित खबरें
End Of Feed