Gurugram: 80 वारदात, 53 मुकदमे; लूट, डकैती समेत कई अपराधों में शामिल गैंगस्टर मुठभेड़ में घायल

Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऐसे बदमाश को एनकाउंटर में घायल किया है, जो 80 वारदातों में शामिल रहा है और उस पर 53 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।

सांकेतिक फोटो।

Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को काबू में किया है, जिन्होंने दिल्ली-एनसीआर में लूट, डकैती, चोरी सहित अन्य 80 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इन आरोपियों को काबू में किया है। मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपियों का इलाज चल रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

आपको बता दें कि गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट, डकैती व चोरी की वारदातों में शामिल बदमाश गुरुग्राम में मौजूद हैं। यह ये बदमाश ग्रे कलर की होंडा सिटी में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीमों ने नाकाबंदी की, जिसके बाद गाड़ी धर्मपुर नाके के पास पाई गई, जब यहां मौजूद क्राइम ब्रांच सेक्टर-31 की टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने कार को भगा लिया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने बनाया प्लान

इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी टीमों को अलर्ट भेजकर गाड़ी को घेर लिया। पुलिस ने बताया कि जब पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को रोका तो आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और गाड़ी से उतरते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां दोनों बदमाशों को लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

End Of Feed