Gurugram Accident: रॉन्‍ग साइड से आ रहे पुलिस वाहन ने ले ली बच्ची की जान, जांच शुरू

Gurugram Accident: रॉन्‍ग साइड दौड़ रही गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी ने घाटा गांव के पास एक हादसे में छह माह की बच्‍ची की जान ले ली। यह गाड़ी एक कार से टकरा गई। जिससे कार सवार तीन लोग समेत ईआरवी चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने ईआरवी चालक को सस्‍पेंड कर पूरे मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा पुलिस की डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल

मुख्य बातें
  • घाटा गांव के पास फरीदाबाद रोड पर हुआ हादसा
  • सामने से आ रही कार को ईआरवी ने मारी टक्‍कर
  • सिर में गंभीर चोट आने के कारण बच्‍ची की हुई मौत


Gurugram Accident: गुरुग्राम के घाटा गांव के पास गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर रॉन्‍ग साइड से आ रही गुरुग्राम पुलिस की एक ईआरवी (डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) ने एक कार को टक्‍कर मार दी। इस हादसे में जहां दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, 6 माह की एक बच्‍ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, कार में कई लोग सवार थे, इनमें से तीनों को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं, इस हादसे में ईआरवी चालक भी घायल है। कार चालक रिंकू सिंह की शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज-एक थाना पुलिस ने ईआरवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
गुरुग्राम के जलवायु विहार कॉलोनी के रहने वाले रिंकू सिंह ने बताया कि, वे अपने रिश्‍तेदारों के साथ कार से फरीदाबाद जा रहे थे। उसकी बहन काजल अपनी छह माह की बच्‍ची को लेकर आगे की सीट पर बैठी थी। वहीं, पीछे चार वर्षीय भतीजा प्रियांक, चार वर्षीय भांजा अवि और उनकी बुआ बबीता बैठी थीं। जब कार घाटा गांव के पास पहुंची तभी रॉन्‍ग साइड साइड से आ रही तेज रफ्तार ईआरवी ने सामने से कार में टक्‍कर मार दी। इससे दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में मां की गोद में बैठी छह माह की बच्‍ची के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। वहीं रिंकू सिंह और इनकी बहन व भतीजा घायल है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed