Gurugram: गुरुग्राम में जा रहे है न्यू ईयर का जश्न मनाने तो जान लें पुलिस का एक्शन प्लान, पड़ जाएंगे मुसीबत में
Gurugram: गुरुग्राम में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। 31 दिसंबर की रात को शहर के पब एंड बार, क्लब तथा रेस्टोरेंट में होने वाली पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का पुलिस रिकॉर्ड रखेगी। इन लोगों के नाम, स्थान के साथ मोबाइल नंबर भी नोट किया जाए। जिससे किसी हादसे या अपराध में शामिल लोगों की आसानी से पहचान हो सके।
रात में वाहनों की जांच करती गुरुग्राम पुलिस (फाइल फोटो)
- गुरुग्राम में पार्टी करने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड बनाएगी पुलिस
- सभी पार्टी स्थल पर नोट होगा नाम, स्थान और मोबाइल नंबर
- एमजी रोड पर वाहन की नो एंटी, देर रात तक मिलेगी बस सुविधा
Gurugram: नव वर्ष के जश्न के लिए गुरुग्राम तैयार है। गुरुग्राम में हर साल दिल्ली-एनसीआर से हजारों युवा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आते हैं। ऐसे में गुरुग्राम पुलिस भी न्यू ईयर जश्न पर होने वाली भीड़ को लेकर अपनी पुख्ता तैयारियों में जुटी है। जश्न के दौरान किसी भी घटना या हादसे को रोकने लिए पुलिस ने सख्त सुरक्षा प्लान तैयार किया है। गुरुग्राम पुलिस उन सभी लोगों की लिस्ट तैयार करेगी जो 31 दिसंबर की रात को शहर के पब एंड बार, क्लब तथा रेस्टोरेंट में होने वाली पार्टी में शामिल होंगे। पुलिस उनके नाम, स्थान के साथ मोबाइल नंबर भी एकत्रित करेगी।
इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने सभी क्लब, पब तथा बार संचालकों को एक पहचान रजिस्टर बनाने का आदेश दिया है। क्लब संचालकों को इन रजिस्टर को संबंधित थाने की तरफ से ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारी को रात 10 बजे तक सौंपना होगा। जिससे पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की पूरी जानकारी पुलिस के पास पहले ही पहुंच जाएगी। इस रजिस्टर को लगातार अपडेट किया जाता रहेगा। पुलिस ने सभी क्लब और बार संचालकों को निर्देश दिया है कि, बगैर किसी का पता लिए उसे पार्टी में एंट्री न दें। लापरवाही बरतने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे 31 दिसंबर की रात किसी भी हादसे या वारदात में आरोपियों की पहचान में मदद मिलेगी।
सुरक्षा में तैनात होंगे 2000 पुलिसकर्मीपुलिस अधिकारियों के अनुसार, नए साल की पार्टी के बाद लोग नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाने के अलावा मारपीट तक करते हैं। साथ ही अपराधी पार्टी की आड़ में वारदात को अंजाम देते हैं। इस रजिस्ट्रर के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी। नए साल पर पुख्ता सुरक्षा के लिए एमजी रोड से लेकर सभी प्रमुख स्थानाओं पर कुल 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसमें 500 महिला पुलिस कर्मी भी होंगी। पुलिस के अनुसार सेक्टर 29 मार्केट और एमजी रोड पर 56 से अधिक क्लब तथा रेस्टोरेंट हैं। यहां पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में पुलिस ने एमजी रोड पर 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इस दौरान यहां से सिर्फ इमरजेंसी वाहन ही जा सकेंगे। पार्टी में आने वाले लोगों के लिए लेजरवैली मैदान में पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। यहां से लोगों के लिए बस चलाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह, इस वजह से किया गया निष्कासित
झारखंड के जमशेदपुर में सनसनीखेज वारदात, बाइक से पीछा कर शख्स को मारी गोली
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
Jaipur: बी.आर्क की छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
Video: विराट की तरह बैटिंग और बुमराह जैसी बॉलिंग! बागेश्वर धाम बाबा का ये रूप देखा क्या?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited