Gurugram: अपहरणकर्ताओं को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, आरोपी को छुड़ा ले गए अपने साथी

Gurugram: किडनैप किए गए एक व्यक्ति को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर अपहरणकर्ताओं ने हमला कर दिया। पुलिस टीम अपह्रत को सकुशल बचाने में सफल रही, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा। इस मारपीट में दो पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

गुरुग्राम पुलिस पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दो आरोपियों ने एक पिकअप ड्राइवर का किया था अपहरण
  • आरोपियों ने ड्राइवर को बंधक बना मांगे थे पैसे
  • पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर बोला हमला

Gurugram: किडनैप किए गए एक व्यक्ति को छुड़ाने और अपहरणकर्ताओं को दबोचने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। अपहरणकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा, लेकिन एक आरोपी को पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। फरार आरोपी के तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सिधरावली के पास एक पिकअप ड्राइवर का अपहरण करके लूट करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बिलासपुर थाना पुलिस की एक टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू किया और नूंह के पास आरोपियों की घेराबंदी कर अपह्रत ड्राइवर को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

संबंधित खबरें

अपहरण के इस मामले में यूपी के शामली जिले के रहने वाले फईम ने गुरुग्राम पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि, वह पिकअप लेकर सवाई माधोपुर फल लेने जा रहे थे। फईम ने बताया कि, रात करीब 11 बजे सिधरावली फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर हाइवे किनारे खड़े दो युवकों ने उसे जबरन रुकवा लिया। जिसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट कर उसे बंधक बना अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ने की ऐवज में गाड़ी मालिक से 25 हजार रुपये मंगवाने को कहा। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने जीजा सावेज को फोन कर घटना की जानकारी दी और 25 हजार रुपये भेजने को कहा। सावेज ने इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी।

संबंधित खबरें

एक को पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दबोचपुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद बिलासपुर थाना पुलिस की एक टीम को आरोपियों के पीछे भेजा गया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी नूंह की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पीछा कर गाड़ी को रुकवा लिया। पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ता को काबू कर ड्राइवर को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिसकर्मी जब दोनों आरोपियों को अपने गाड़ी में बैठाने लगे तो दोनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान एक आरोपी खुद को पुलिस से छुड़ा भागने में सफल रहा, वहीं एक को पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दबोच लिया। इस मारपीट में दो पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान यूपी के फतेहपुर निवासी रवि शुक्ला के रूप में की है। वहीं दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है ।

संबंधित खबरें
End Of Feed