Gurugram Road Accident : हादसे में बाल-बाल बचे हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष, पीसीआर वैन की ट्रैक्टर से हुई भिड़ंत
Gurugram Road Accident : हरियाणा के गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ के काफिले में शामिल पीसीआर वैन दुर्घटना का शिकार हो गई।
गुरुग्राम में सड़क हादसा हुआ। (सांकेतिक चित्र)
गलत दिशा में आ रहा था ट्रैक्टर
संबंधित खबरें
पुलिस ने मंगलवार को बताया है कि सोमवार रात ओपी धनखड़ गुरुग्राम के एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हुए थे। वहां से निकलकर उनके वाहन के आगे कुछ ही दूरी पर उनकी पीसीआर वैन चल रही थी और उसी मार्ग पर ट्रैक्टर चालक कथित तौर पर सड़क की गलत साइड पर आ गया जिससे दुर्घटना हुई। धनखड़ के काफिले में पायलट ड्यूटी पर तैनात प्रदीप कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात करीब दस बजे हिमगिरी चौक के पास हुई। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया और पीसीआर वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत में ये भी बताया गया कि हादसे में कुल तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
फरार चालक को पकड़ने की कोशिश
प्रदीप कुमार ने बताया है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घबराकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन में नंबर प्लेट भी नहीं थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रदीप कुमार की शिकायत के आधार पर मंगलवार को सुबह सेक्टर 10 ए पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 337 (दूसरों की जान को खतरे में डालने या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं, पुलिस ने ये भी कहा है कि ट्रैक्टर-टैंकर को जब्त कर लिया गया है और चालक को पकड़ने की कोशिश जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited