Gurugram News: एसबीआई बैंक के ATM से 20 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो

गुरुग्राम में एसबीआई बैंक के एटीएम से चोरों ने 20 लाख की रकम चुरा ली। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर पैसे निकाले, इस दौरान वहां पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था।

ATM Robbery

ATM से 20 लाख रुपये चोरी

Gurugram News: गुरुग्राम में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां खेड़की दौला इलाके में चोरों ने एटीएम से 20 लाख रुपए चोरी कर लिए। ये लोग लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए थे। जिसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम को काटकर लाखों रुपये चुराकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में चोर अपनी कार के पास नजर आ रहे हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज

सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुए वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि चोर अपनी लग्जरी कार के पास खड़े हैं और उसमें चोरी के पैसे रखते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

ATM मशीन के पास नहीं था गार्ड

यह चोरी की वारदात गुरुग्राम के खेड़की दौला स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में हुई है। जहां चोरों ने एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपये लूट लिए और वहां से फरार हो गए। जिस वक्त ये चोर एटीएम मशीन को लूटने के लिए आए थे, उस समय वहां कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था, इसी कारण चोरों ने बड़ी आसानी से गैस कटर से एटीएम काट लिया और 20 लाख की बड़ी रकम की चोरी को अंजाम दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited