द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम रूट जल्द होगा शुरू, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा
द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जारी है। इसके 19 किमी लंबे गुरुग्राम के हिस्से को अगले महीने से ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से अगले साल तक खोले जाने की उम्मीद है।
द्वारका एक्सप्रेसवे (फोटो साभार - ट्विटर)
- एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जारी
- गुरुग्राम हिस्सा अगले महीने शुरू
- दिल्ली हिस्से का 80 फीसदी काम पूरा
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली से गुरुग्राम का रूट जल्द ही लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस रूट पर अगले महीने से ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। गुरुग्राम में करीब 19 किमी हिस्से को लोगों के लिए खोला जाएगा। वहीं दिल्ली हिस्से का अभी 80 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। इस हिस्से को फरवरी तक ट्रैफिक के लिए खोलने की योजना बनाई गई है। अगले साल जून तक पूरे एक्सप्रेसवे को ऑपरेशनल करने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे से सेक्टर 58 और 115 के लोगों को बहुत फायदा होगा। इससे वे आसानी से दिल्ली से फरीदाबाद की दूरी तय कर सकेंगे।
सेफ्टी ऑडिट के लिए फर्म नियुक्त
द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 29 किमी. है इसकी लागत 10000 करोड़ रुपये के करीब है। एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम हिस्से की लंबाई करीब 19 किमी है। जिसका करीब 99 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सिर्फ फिनिशिंग ही बची है। इस हिस्से को खोलने से पहले इसकी जांच की जाएगी। इसके लिए नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक फर्म को सेफ्टी ऑडिट के लिए नियुक्त किया है। यह सेफ्टी रिपोर्ट अगले 10 दिनों के अंदर आ जाएगी। अगर इसमें किसी तरह की कोई कमी मिलती है तो उसमें सुधार किया जाएगा।
इन लोगों को मिलेगा फायदा
द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक टनल का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 3.6 किमी. के करीब है। यह टनल दिल्ली एयरपोर्ट के पास बनाई जा रही है। अगले दो महीने में इस टनल को भी ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे के कारण सेक्टर 58 से 115 तक के लोगों को दिल्ली और फरीदाबाद जाने में सुविधा होगी। इसके माध्यम से सेक्टर 81 से 115 तक का ट्रैफिक एसपीआर, सोहना और फरीदाबाद जा सकते है। वहीं सेक्टर 58 और 80 के लोगों को ओल्ड गुरुग्राम और दिल्ली जाने में सुविधा होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited