Gurugram: मिलेनियम सिटी बनेगी देश की सबसे सुरक्षित सिटी, लगेंगे 2700 हाईटेक कैमरे

Gurugram: गुरुग्राम को देश के सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल करने के लिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्‍या किया जा रहा है। इसके लिए जीएमडीए अब यहां 2700 और हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। ये कैमरे रात में भी उतने ही प्रभावी होंगे जितना दिन में होते हैं। इनके सामने से वांटेड अपराधियों के गुजरते ही पुलिस को अलर्ट मिल जाएगा।

गुरुग्राम में लगेंगे हाईटेक कैमरे

मुख्य बातें
  • शहर के 250 जगहों पर लगेंगे 2700 सीसीटीवी कैमरे
  • अपराधियों की पहचान करने में माहिर होंगे ये कैमर
  • जीएमडीए और गुरुग्राम पुलिस मिलकर बना रहे योजना


Gurugram:मिलेनियम सिटी गुरुग्राम को देश के सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इस शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अब यहां 2700 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। इस शहर में 1200 सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगे हुए हैं, अब ये 2700 सीसीटीवी कैमरे शहर की निगरानी करने और सुरक्षा व्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। इन सभी कैमरों को शहर के 250 स्थानों पर लगाया जाएगा। जीएमडीए इन कैमरों को लगाने को लेकर पुलिस विभाग के साथ बैठक भी कर चुका है। जिसमें पुलिस को इन कैमरों को लगाने के लिए जगह का चुनाव करने को कहा गया है। पुलिस द्वारा चिह्नित जगहों पर जीएमडीए उन सीसीटीवी कैमरों को स्‍थापित करेगा।

संबंधित खबरें

जीडीएमए प्रवक्‍ता ने बताया कि, जीडीएमए के भौगोलिक क्षेत्र में आने वाले सभी क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्‍द ही 2700 हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। इन सभी कैमरों को जीएमडीए के कैप्टिव ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इन अत्याधुनिक कैमरों से शहर में आपराधिक गतिविधियों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इन कैमरों से ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने में भी मदद मिलेगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के अंदर पहले से लगे सीसीटीवी कैमरे अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद कर रहे हैं। इन अतिरिक्‍त कैमरों के लग जाने से शहर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था और मजबूत होगी।

संबंधित खबरें

कैमरे के सामने से गुजरते ही पकड़ा जाएगा अपराधी जीटीए अधिकारियों के अनुसार, शहर में लगने वाले ये सीसीटीवी कैमरे बहुत हाईटेक होंगे। ये कैमरे रात के समय में भी उतने ही प्रभावी ढंग से काम करेंगे, जितना दिन के समय। ये कैमरे तभी रिकॉर्डिंग करते हैं, जब इनके सामने से कोई ऑब्‍जेक्‍ट गुजरता है। इन कैमरों की लाइव फीड को पुलिस के आपराधिक डाटा बेस के साथ जोड़ा जाएगा। इन कैमरों के पास से जैसे ही कोई वांटेड अपराधी गुजरेगा, ये कैमरे उसकी फोटो कैप्‍चर कर लेगा। पुलिस का एक खास सॉफ्टवेयर इसका मिलान डाटा बेस से करेगा और अपराधी की पहचान होते ही पुलिस को इसका अलर्ट मिल जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed