Gurugram weather Forecast in Hindi: पहाड़ों में बर्फबारी से गुरुग्राम का सर्दी से हाल-बेहाल, शीतलहर के आगे धूप भी परास्त
Today Gurugram weather Forecast Latest Updates: हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को मौसम में कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, शीतलहर से कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहेगा
गुरुग्राम का सर्दी से हाल-बेहाल
Gurugram weather Report in Hindi: गुरुग्राम में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। सुबह शाम भीषण कोहरे की वजह से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से एनसीआर के जिलों का बुरा हाल है। शीतलहरी के बीच पाला भी दस्तक दे चुका है, जिससे आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में धूप रहेगी, लेकिन शाम होने से पहले सूरज बादलों के पीछे छिप जाएगा। IMD के हवाले से फिलहाल के दिनों में कड़ाके की सर्दी से राहत की कम ही उम्मीद है। फिलहाल, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
कोहरे से विजिबिलिटी कम
उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर के जिलों का बुरा हाल है। खासकर, गुरुग्राम में ठंड का सितम कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, सुबह-शाम कोहरे की मौजूदगी से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिन में धूप का कम ही असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार-शनिवार की सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 20 से 25 मीटर पर पहुंच गई। वातावरण में धुंध छाई होने की वजह से वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। शीतलहर की वजह से भी ठंड लगातार बढ़ रही है। दोपहर को कुछ देर के लिए धूप दस्तक देती है। लेकिन, धूप के दौरान भी ठंड का असर कम होने का नाम नहीं लेता क्योंकि शीतलहर लगातार बढ़ रही है।
ठंडी हवा के थपेड़ों से बुरा हाल
ऐसे में ऑफिस या अन्य काम से बाहर जाने वाले लोगों को भारी परिशानियों को सामना करना पड़ रहा है। शीतलहर चलने से लोगों की गर्म कपड़े पहनने के बाद भी कंपकंपी छूटती दिखाई दे रही है। ठंडी हवा के थपेड़ों से घरों में दुबकने को मजबूर हैं। हालांकि, ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जगह-जगह लोग आग से हाथ तापते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में घने कोहरे, कोल्ड-डे और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी कर रखा है। 26 से 28 जनवरी तक ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, आग बुझाने का प्रयास जारी, फिलहाल कोई जनहानि नहीं, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited