दहेज का दरिंदा, बीवी को खिला दिया जहर, सामने थी मौत ऐसे बची जान

महिला का आरोप है कि पति ने उसे जबरन जहर खिलाया। पीड़िता जान बचाकर वहां से भागी और किसी मंदिर में जाकर छिप गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई।

गुरुग्राम दहेज केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाल ही एक घटना सामने आई है। पुलिस ने दिल्ली से सटे हरियाणा गुरुग्राम से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को जहर दे दिया। पीड़ित महिला जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भाग निकली। मौके पर पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक महिला से दहेज मांगने और जबरन उसे जहर देने के आरोप में उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे जबरन किसी तरह का जहर दे दिया था, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भाग निकली और मंदिर में जाकर छिप गई। पुलिस ने आकर फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

7 साल पहले हुई थी शादी

जिसकी शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर ससुराल से भाग निकली और पास के ही एक मंदिर में जाकर छिप गई। जहां पुलिस ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। महिला द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। जिसके बाद उसके पति और ससुराल वालों ने लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया।

End Of Feed