Covid का खौफ! बेटे संग महिला ने खुद को तीन साल तक किया घर में कैद, कबाड़खाने में तब्दील हुआ घर

दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला कोविड के खौफ से तीन साल तक घर से बाहर नहीं निकली। महिला ने अपने बेटे को भी घर से बाहर नहीं जाने दिया। अब किसी तरह घर का दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला गया है।

महिला के घर की तस्वीरें

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने कोविड (Covid 19) के डर से खुद को और अपने बेटे को 3 साल तक अपार्टमेंट में कैद रखा। यहां तक कि महिला ने अपने पति को भी अपार्टमेंट में नहीं घुसने दिया जिस वजह से पति किराए के घर में रहकर नौकरी कर रहा था। अब किसी तरह महिला और बच्चे को पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला है। घर की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो एक कबाड़खाने से कम नहीं है।

पति को तक नहीं दी घर में एंट्रीगुरुग्राम की बाल कल्याण समिति सदस्य उषा सोलंकी ने बताया, 'गुरुग्राम के चक्करपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और बच्चा पिछले 3 साल से एक फ्लैट में बंद हैं. उनकी पत्नी न तो उन्हें अपार्टमेंट में प्रवेश करने देती हैं और न ही अपने बेटे को बाहर भेजती हैं। पुलिस को शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया गया और टीमों को फ्लैट भेजा गया। कोविड के डर से महिला ने खुद को और बेटे को कैद कर लिया और काम के लिए बाहर जाते समय उसने पति से दूसरा फ्लैट लेने के लिए कहा। उसका पति उसे पैसे भेजता था और उन्हें किराने का सामान देता था। उनका बेटा अब 11 साल का है। दोनों को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया। महिला की मानसिक स्थिति की भी जांच की जाएगी। जांच चल रही है।'

End Of Feed