Haryana Assembly Election: आ रहे हैं PM नरेंद्र मोदी, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन; ये हैं वैकल्पिक मार्ग

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने खुद पीएम नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को पलवल आ रहे हैं। पीएम यहां से जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे, इसके लिए पुलिस ने उस दिन के लिए यातायात डायवर्जन की एडवाइडरी जारी की है।

पीएम मोदी

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की जनसभाएं और रैलियों का दौर जारी है। पार्टी के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के इरादे से चुनावी मैदान में सहयोग कर रहे हैं। इसमें भाजपा ने अपने बड़े नेताओं को जनसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी उद्देश्य से पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कमान संभालने पहुंच रहे हैं। एक अक्टूबर को पीएम लोगों से अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। पीएम की आगवानी को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहनों के लिए उस दिन ट्रैफिक डायवर्जन रखा है। आइये जानते हैं 1 अक्टूबर को कहां सावधानी बरतने की जरूरत है।
पलवल में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एक अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक फरीदाबाद और दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए फरीदाबाद की सीमा से पलवल की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लिहाजा, घर से निकलने से पहले एक नजर रूट डायवर्जन पर मार लीजिए।
End Of Feed