हरियाणा में हिंसाः पांच अगस्त तक इन जगहों पर बंद रहेगा नेट, CM बोले- हर व्यक्ति की रक्षा करना पुलिस के लिए असंभव

Haryana Clashes: दरअसल, हरियाणा के नूंह में सोमवार (31 जुलाई, 2023) को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी, जिसके बाद हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम और बाकी स्थानों पर फैल गई थी।

हरियाणा के सीएम खट्टर के मुताबिक, सूबे की हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोग मारे गए। (फाइल)

Haryana Clashes: दिल्ली से सटेहरियाणा में हिंसा के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए सूबे के कुछ हिस्सों में नेट सेवाएं पांच अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। पांच अगस्त की रात 12 बजे तक फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटोदी और मानेसर में इंटरनेट सेवा नहीं चलेगी।

वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि पुलिस के लिए हर एक व्यक्ति की रक्षा करना संभव नहीं है। उनके मुताबिक, "अगर कोई सौहार्द नहीं है तो कोई सुरक्षा नहीं है। अगर हर कोई एक-दूसरे का विरोध करने पर अड़ा है तो कोई सुरक्षा नहीं है। पुलिस, सेना या आपके और मेरे लिए प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा करना संभव नहीं है।"

End Of Feed