हरियाणा में हिंसाः पांच अगस्त तक इन जगहों पर बंद रहेगा नेट, CM बोले- हर व्यक्ति की रक्षा करना पुलिस के लिए असंभव
Haryana Clashes: दरअसल, हरियाणा के नूंह में सोमवार (31 जुलाई, 2023) को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी, जिसके बाद हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम और बाकी स्थानों पर फैल गई थी।
हरियाणा के सीएम खट्टर के मुताबिक, सूबे की हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोग मारे गए। (फाइल)
Haryana Clashes: दिल्ली से सटेहरियाणा में हिंसा के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए सूबे के कुछ हिस्सों में नेट सेवाएं पांच अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। पांच अगस्त की रात 12 बजे तक फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटोदी और मानेसर में इंटरनेट सेवा नहीं चलेगी।संबंधित खबरें
वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि पुलिस के लिए हर एक व्यक्ति की रक्षा करना संभव नहीं है। उनके मुताबिक, "अगर कोई सौहार्द नहीं है तो कोई सुरक्षा नहीं है। अगर हर कोई एक-दूसरे का विरोध करने पर अड़ा है तो कोई सुरक्षा नहीं है। पुलिस, सेना या आपके और मेरे लिए प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा करना संभव नहीं है।"संबंधित खबरें
बकौल सीएम, "सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक निश्चित वातावरण की जरूरत होती है। हमारे समाज में सौहार्द के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए...इसके लिए हमारे पास शांति समितियां हैं...अगर कोई परेशानी होती है तो हम उपाय कर सकते हैं। उन्होंने (पुलिस ने) शांति मार्च किया है...दुनिया में कहीं भी जाएं, पुलिस हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती। हमारे पास दो लाख लोग हैं और केवल 50,000 पुलिसकर्मी हैं।"संबंधित खबरें
हालांकि, वह यह जरूर बोले कि आम लोगों की ‘सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है’। राज्य में सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोग मारे गए और इन मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।संबंधित खबरें
उन्होंने आगे बताया कि नूंह में झड़प के बाद अन्य स्थानों पर हुई हिंसा की घटनाओं पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब सामान्य है।उधर, हिंसा के बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जहां 100 मुस्लिम परिवार (मूल रूप से पश्चिम बंगाल के) रहते थे, वहां डर के साए के बीच सिर्फ 15 बचे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited