गुरुग्राम को जल्द मिलेगा अपना मेट्रो नेटवर्क, CM खट्टर बोले- जल्द शुरू होगा 28 किमी रूट के प्रोजेक्ट पर काम

Gurugram Metro project: मुख्यमंत्री खट्टर ने चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी विकास प्रोजेक्ट की निरंतर निगरानी की जाए। सीएम ने कहा, राज्य सरकार गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक मजबूत परिवहन प्रणाली स्थापित करने के लिए मेट्रो रेल और सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Metro

Metro

Gurugram Metro Project: हरियाणा के गुरुग्राम को जल्द ही अपना मेट्रो नेटवर्क मिलने वाला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) एक महीने के अंदर ही हुडा सिटी सेंटर से 28 किलोमीटर के मेट्रो प्रोजेक्ट पर सिविल कार्य शुरू कर देगी। यह बात उन्होंने बुधवार को राज्य भर में 37,927 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा के दौरान कहा कही। सीएम ने कहा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में विकास कार्य तेजी से होंगे और इसके लिए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आवंटित की गई है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री खट्टर ने चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी विकास प्रोजेक्ट की निरंतर निगरानी की जाए। सीएम ने कहा, राज्य सरकार गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक मजबूत परिवहन प्रणाली स्थापित करने के लिए मेट्रो रेल और सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

रैपिड रेल लिंक पर दी जानकारी

इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने द्वारका में रेज़ांग ला चौक और सेक्टर 21 के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी पर त्वरित प्रगति के साथ-साथ दिल्ली से बहरोड़ और दिल्ली से पानीपत तक क्षेत्रीय रैपिड रेल लिंक पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, प्रस्तावित गुरुग्राम मेट्रो परियोजना लगभग 28.5 किमी तक फैलेगी और बसई से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 27 उन्नत मेट्रो स्टेशन होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 6,800 करोड़ रुपये है। हुडा सिटी सेंटर से साइबरहब तक सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक और पालम विहार से गुजरने वाली मुख्य लाइन 26.65 किलोमीटर लंबी होगी, जबकि बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक की लंबाई 1.85 किलोमीटर होगी।

ब्लू लाइन से होगी लिंक

राज्य सरकार ने प्रस्तावित गुरुग्राम मेट्रो और द्वारका में दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के बीच कनेक्टिविटी के लिए पालम विहार से द्वारका सेक्टर 21 तक मेट्रो लिंक के निर्माण का भी प्रस्ताव दिया है। बता दें कि परियोजना में लगातार बदलाव के कारण गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना लगभग पांच वर्षों से रुकी हुई थी। अब इसे केंद्र सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड से मंजूरी मिल गई है, लेकिन केंद्रीय कैबिनेट से अंतिम हरी झंडी अभी बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited