VIDEO: फैक्ट्री लगा दो CM साहब- महिला ने उठाई मांग, खट्टर ने मजाक में दिया जवाब- चंद्रयान-4 भेजेंगे, बैठ जाओ...

Manohar Lal Khattar Viral Video: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा- जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनता हरियाणा से मध्यप्रदेश तक इनका अहंकार तोड़ेगी और दिन में ही चांद-तारे भी दिखाएगी।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर। (फाइल)

Manohar Lal Khattar Viral Video: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने हाल ही में एक महिला ने फैक्ट्री लगाने के लिए मांग उठाई थी, मगर सीएम ने मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि वह उसे चांद पर भेजेंगे। आगे जो चंद्रयान-4 जाएगा...उसमें वह महिला बैठ जाए।

गुरुवार (सात जुलाई, 2023) को इस घटना से जुड़ा असत्यापित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। खट्टर इस क्लिप में सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर थे, जबकि सूबे में हिसार के पड़ोसी गांव भटोल जट्टां में उनके सामने एक महिला ने अपनी मांग रखी थी। आरोप है कि खट्टर ने इस दौरान महिला का मजाक उड़ाया।

End Of Feed