Gurugram Covid New Guidelines: बूस्टर डोज के लिए अब हर घर दस्तक देगा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, चलेगा बड़ा अभियान

Haryana Covid New Guidelines & Rules in Hindi: कोरोना का खतरा बढ़ने के साथ गुरुग्राम प्रशासन भी अपनी तैयारियों को पुख्‍ता करने में जुट गया है। गुरुग्राम में अब स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर वैक्‍सीन लगाएंगे। गुरुग्राम अभी भी राज्‍य का सबसे ज्‍यादा संक्रमित होने वाला जिला बना हुआ है। यहां पर राज्‍य के 75 फीसदी कोरोना सक्रिय मरीज है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग हर घर पहुंचकर लगाएगा वैक्‍सीन

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी घर-घर जाकर लगाएंगे कोरोना वैक्‍सीन
  • गुरुग्राम में राज्‍य के 75 फीसदी कोरोना सक्रिय मरीज
  • जिले में अब तक करीब 80 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाया बूस्टर डोज

Haryana Covid New Guidelines & Rules in Hindi: कोरोना का खतरा बढ़ने के साथ राज्‍य और जिला स्‍तर पर इससे बचने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। गुरुग्राम प्रशासन भी अपनी तैयारियों को पुख्‍ता कर रहा है। लोगों को सुरक्षित रखने के लिए राज्‍य सरकार ने वैक्‍सीनेशन को लेकर खास प्‍लान तैयार किया है। जिसके तहत गुरुग्राम में अब स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर पहुंचेंगे। गुरुग्राम स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, जिले में करीब 80 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है। जिसकी वजह से यहां पर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्‍यादा है। हर घर दस्तक अभियान के तहत ऐसे लोगों को उनके घर पर ही बूस्‍टर डोज मिल सकेगी। इसका सबसे अधिक फायदा ऐसे लोगों को होगा जो किसी कारण वश स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों तक नहीं जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

गुरुग्राम जिले में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजटिव एक नए मरीज की पहचान की। जिसके साथ जिले में कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्‍या 15 हो गई। वहीं रविवार को एक मरीज संक्रमण को मात देकर ठीक भी हो गया। गुरुग्राम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि, यहां पर बीते लगभग तीन महीने से किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि दूसरे देशों में बढ़ते कोरोना के कारण यहां भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है, क्‍योंकि गुरुग्राम एक साइबर सिटी है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग दूसरे देशों से आते हैं। जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना रहता है।

संबंधित खबरें

हरियाणा के 75 फीसदी सक्रिय मरीज गुरुग्राम जिले में

संबंधित खबरें
End Of Feed