हरियाणा में अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

हरियाणा में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने हिंसक अपराधों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को लेकर बातचीत की। उनका कहना है कि अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाए।

फाइल फोटो।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हिंसक अपराधों को रोकने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राज्य में मादक पदार्थ और आव्रजन धोखाधड़ी के खिलाफ जारी अभियान की भी समीक्षा की। कपूर ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी), पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

अपराध पर लगेगी रोक

डीजीपी ने बैठक की अध्यक्षता की और उन्होंने हिंसक अपराध को नियंत्रित करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को आधुनिक हथियारों का परीक्षण देने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में युवा अधिकारियों को चुने और आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण के लिए ऐसे अधिकारियों का बैच बनाएं।

पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश

कपूर ने कहा, ‘‘ यह अहम है कि हम अपने अधिकारियों को स्थिति को उचित एवं प्रभावी तरीके से संभालने में सक्षम बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण दें।’’ उन्होंने निर्देश दिया कि इसके लिए उच्च कोटि के प्रशिक्षक का चुनाव होना चाहिए एवं पुलिस मुख्यालय को पाठ्यक्रम तैयार करना चाहिए।

End Of Feed