हरियाणा में अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
हरियाणा में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने हिंसक अपराधों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को लेकर बातचीत की। उनका कहना है कि अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाए।
फाइल फोटो।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हिंसक अपराधों को रोकने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राज्य में मादक पदार्थ और आव्रजन धोखाधड़ी के खिलाफ जारी अभियान की भी समीक्षा की। कपूर ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी), पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
अपराध पर लगेगी रोक
डीजीपी ने बैठक की अध्यक्षता की और उन्होंने हिंसक अपराध को नियंत्रित करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को आधुनिक हथियारों का परीक्षण देने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में युवा अधिकारियों को चुने और आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण के लिए ऐसे अधिकारियों का बैच बनाएं।
पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश
कपूर ने कहा, ‘‘ यह अहम है कि हम अपने अधिकारियों को स्थिति को उचित एवं प्रभावी तरीके से संभालने में सक्षम बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण दें।’’ उन्होंने निर्देश दिया कि इसके लिए उच्च कोटि के प्रशिक्षक का चुनाव होना चाहिए एवं पुलिस मुख्यालय को पाठ्यक्रम तैयार करना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस पाठ्यक्रम के दौरान अधिकारियों को हथियार चलाने और सौम्य तरीके से स्थिति को संभालने दोनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण सात से दस दिनों तक चलेगा। इस उद्देश्य के लिए हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन और सुनारिया में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का चयन किया गया है।
धोखाधड़ी के मामले पर क्या बोले डीजीपी?
डीजीपी ने आव्रजन धोखाधड़ी (फर्जीवाड़ा करके अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने) के मुद्दे पर अधिकारियों से कहा कि उन एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो लोगों को विदेश भेजने के बहाने धोखा देते हैं। कपूर ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे 31 दिसंबर तक गांवों और वार्ड को मादक पदार्थ से मुक्त करने का लक्ष्य तय करें।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited