Gurugram: गुरुग्राम को मिला 155 करोड़ रुपये का 4 प्रोजेक्ट, शहर में यहां होगा डेवलपमेंट
Gurugram: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा हाईपावर वर्किंग कमेटी बैठक में गुरुग्राम के लिए 155 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। इस बैठक में कुल 10 परियोजना रखी गई थी। फरीदाबाद की 6 परियोजना थी, जिन्हें कुछ खामियों के कारण मंजूरी नहीं मिल पाई। गुरुग्राम की सभी परियोजनाओं का टेंडर अप्रैल माह में जारी होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- इफको चौक से लेकर सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन तक सड़क होगी डेवलप
- धनवापुर में 100 एमएलडी एसटीपी निर्माण को भी मिली मंजूरी
- 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के कार्य की निविदा एचईडब्ल्यू पोर्टल से होगी
Gurugram: गुरुग्राम को हरियाणा सरकार से बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा हाईपावर वर्किंग कमेटी मीटिंग में गुरुग्राम के लिए लगभग 155 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। ये सभी प्रोजेक्ट गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) पूरा करेगा। इस बैठक में इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया ई-निविदाएं पर भी चर्चा हुई। एचईडब्ल्यू पोर्टल के द्वारा अब 10 करोड़ रुपये के सभी इंजीनियरिंग कार्यों का आवंटन किया जाएगा। इसके द्वारा ही गुरुग्राम के प्रोजेक्टों की भी ई-निविदाएं की जाएंगी।
बता दें कि, हरियाणा हाईपावर वर्किंग कमेटी की इस बैठक में में 10 परियोजनाओं के कार्य आवंटन का एजेंडा प्रस्तु किया गया था। ये सभी गुरुग्राम व फरीदाबाद से संबंधित परियोजना था। इसमें गुरुग्राम की 4 परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के कारण फरीदाबाद की परियोजनाओं को अभी मंजूरी नहीं मिल पाई। इनमें सुधार कर आगामी बैठक में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी विकास कार्यों को तय समय पर पूरा करने का लक्ष्य रखा जाए। अगर कहीं लापरवाही हो रही है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए।
एमजी रोड को बनाया जाएगा लोधी रोड की तरह सुंदरइस बैठक में सबसे बड़ी सौगात एमजी रोड के सौंदर्यीकरण को लेकर मिला है। गुरुग्राम की इस मुख्य सड़क को दिल्ली के लोधी रोड की तरह डेवलप किया जाएगा। इस पूरे सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा इफको चौक से लेकर सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन तक बने सर्विस लेन, बस क्यू शेल्टर और वेंडर जोन को भी अब नए रूप में तैयार किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस बैठक में धनवापुर 100 एमएलडी एसटीपी निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। वहीं, लंबे समय से रूके वसई व बहरमपुर में सब स्टेशन निर्माण संबंधित परियोजनाओं को अब मंजूरी मिल गई है। इन सभी निर्माण कार्य के लिए पहली बार एचईडब्ल्यू पोर्टल का प्रयोग किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इन सभी कार्यों की निविदा अप्रैल माह में जारी कर दिया जाएगा। इस साल के मध्य तक इनका निर्माण कार्य शुरू करने और अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार, डेहरी में 6 डिग्री रहा पारा, जानें कल के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited