Gurugram में त्यौहारों से पहले पटाखे बैनः ऑनलाइन भी नहीं मिलेंगे, पढ़ें- रोक पर क्या कहता है DM का आदेश

Gurugram Latest News: गुरुग्राम जिला प्रशासन ने यह फैसलाप्रदूषण के मद्देनजर लिया है। साथ ही पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Gurugram Latest News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पटाखों पर पाबंदी लगा दी गई है। यह बैन नवंबर, 2023 से अमल में आएगा। हालांकि, दिवाली पर सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स (हरित पटाखों- कम प्रदूषण करने वाले) की अनुमति दी गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने यह फैसला प्रदूषण के मद्देनजर लिया है। साथ ही पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी सह उपायुक्त निशांत कुमार यादव की ओर से जारी आदेश में ई-वाणिज्य कंपनियों जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट को भी पटाखों के वास्ते ऑनलाइन आर्डर लेने से रोक दिया गया है। ये आदेश गुरुग्राम जिले में एक नवंबर, 2023 को प्रभाव में आ जायेंगे तथा 31 जनवरी, 2024 तक प्रभाव में रहेंगे।

End Of Feed