हरियाणाः यौन उत्पीड़न केस में फंसे संदीप सिंह! 'छोड़ना पड़ा' मंत्री पद, बोले- छवि खराब करने को बनाया गया माहौल

हरियाणा की महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में 31 दिसंबर, 2022 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के लिए यौन उत्पीड़न केस गले की फांस बन गया। आरोपों और एफआईआर के बाद रविवार (एक जनवरी, 2023) को उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने सूबे के खेल विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हैंडओवर कर दी। यह माहौल (आरोपों वाला) उनकी छवि खराब करने के लिए बनाया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वह बोले- मुझे लगता है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और जो मेरे खिलाफ गलत आरोप लगे हैं, उनकी सच्चाई सबके सामने आएगी। ऐसे में जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक मैं खेल विभाग का जिम्मा सीएम को हैंडओवर करता हूं।

End Of Feed