हरियाणा में आदेशः टेस्ट के लिए मापी जाएगी महिलाओं की छाती, भड़कीं एक्टिविस्ट- जब पुलिस में ये नियम नहीं तो यहां जरूरत क्यों?

Haryana Latest News in Hindi: कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस आदेश को निर्लज्ज, अपमानजनक, संवेदनहीन और संस्कारहीन करार दिया। उन्होंने कहा- इस तुगलकी आदेश को वापस लिया जाए और बेटियों से माफी मांगी जाए।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः आईस्टॉक)

Haryana Latest News in Hindi: हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की अपने ही एक आदेश को लेकर बड़ी कड़ी आलोचना हुई है। सूबे के स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से इस ऑर्डर में महिलाओं की छाती की नाप लेने से जुड़ी बात का जिक्र था। आदेश में कहा गया था कि जो औरतें वन विभाग के टेस्ट का चुनाव करेंगी, उनकी छाती की माप ली जाएगी।

संबंधित खबरें

फॉरेस्ट रेंजर- डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर और फॉरेस्टर के पदों पर आवेदन करनी वाली औरतों के साथ विभिन्न महिला कार्यकर्ताओं ने इस आदेश को लेकर राज्य सरकार को घेरा और इसे "अपनी गरिमा के साथ छेड़खानी" बताया। उन्होंने इसके साथ ही सवाल दागा कि आखिरकार छाती की नाप लेने की जरूरत ही क्या है?...राज्य स्तर की पुलिस के लिए जब महिलाओं का चयन किया जाता है, तब तो इस तरह की कोई माप वगैरह नहीं ली जाती है।

संबंधित खबरें

एक्टिविस्ट श्वेता ढल्ल ने हमारे सहयोगी अंग्रेजी अखबार टीओआई को बताया, "यह निरर्थक आदेश है। ऐसा नियम नई लड़कियों को असहज स्थिति में डाल देगा। खासकर तब जब इस तरह का कोई भी नियम पुलिस, एनडीए और सीआरपीएफ की भर्ती में नहीं है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed