हरियाणा में BJP-JJP के बीच मतभेद! बोले डिप्टी CM चौटाला- मुझे नहीं लगता कि किसी ने किसी पर एहसान किया

Haryana Politics: चौटाला ने कहा कि वह गठबंधन की शुरुआत से सुन रहे हैं कि यह तीन महीने भी नहीं चलेगा, वहीं कुछ अन्य लोग कह रहे हैं कि यह एक साल में टूट जाएगा। जिस दिन कोई तल्खी होगी, मुझे लगता है कि आपको (मीडिया को) पूछने का मौका भी नहीं मिलेगा।

haryana bjp-jjp politics

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और सीएम मनोहर लाल खट्टर। (फाइलः IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Haryana Politics: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के मतभेदों के संकेत मिले हैं, जिन पर सूबे के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि किसी ने किसी पर कोई एहसान किया है। पत्रकारों से शनिवार (10 जून, 2023) को वह बोले, "बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन अमित शाह के घर पर हुआ था। यह रात साढ़े 10 बजे हुआ था। मुझे लगता है कि दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे से चर्चा और सहमति के बाद प्रदेश में गठजोड़ किया था। मुझे नहीं लगता है कि किसी ने किसी पर एहसान किया है। प्रदेश समृद्ध होकर प्रगति के पथ पर चले, इस दृष्टिकोण के साथ पार्टी ने प्रदेश में मिलकर सरकार चलाई है।"
2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारी के संदर्भ में पूछे जाने पर आगे उन्होंने बताया, "पूरी 10 लोकसभा सीटों पर संगठन का काम शुरू हो चुका है। जुलाई के पहले हफ्ते में प्रदेश में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में हम जलसे (डॉ.अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में) करेंगे, जिसकी तैयारी हो चुकी है।"
चंडीगढ़ में इससे एक रोज पहले नौ जून को चौटाला ने बताया कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और उनकी जजपा के बीच गठबंधन राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए हुआ था, न कि किसी बाध्यता के चलते। उनकी यह टिप्पणी दोनों दलों में मतभेदों के संकेतों के बीच आई थी।
दरअसल, सूबे में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने 90 सदस्यीय सदन में 40 सीट जीती थीं, जबकि जजपा को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। पिछले साल हुए आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा के सदस्यों की संख्या एक और बढ़ गई।
मौजूदा सदन में भाजपा के 41 विधायक हैं, कांग्रेस के 30 और जजपा के 10 विधायक हैं। सात निर्दलीय विधायकों में से छह ने भाजपा का समर्थन किया था। वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के एक-एक सदस्य हैं। एचएलपी भी मनोहर लाल खट्टर सरकार का समर्थन कर रही है। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited