हरियाणा में BJP-JJP के बीच मतभेद! बोले डिप्टी CM चौटाला- मुझे नहीं लगता कि किसी ने किसी पर एहसान किया

Haryana Politics: चौटाला ने कहा कि वह गठबंधन की शुरुआत से सुन रहे हैं कि यह तीन महीने भी नहीं चलेगा, वहीं कुछ अन्य लोग कह रहे हैं कि यह एक साल में टूट जाएगा। जिस दिन कोई तल्खी होगी, मुझे लगता है कि आपको (मीडिया को) पूछने का मौका भी नहीं मिलेगा।

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और सीएम मनोहर लाल खट्टर। (फाइलः IANS)

Haryana Politics: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के मतभेदों के संकेत मिले हैं, जिन पर सूबे के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि किसी ने किसी पर कोई एहसान किया है। पत्रकारों से शनिवार (10 जून, 2023) को वह बोले, "बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन अमित शाह के घर पर हुआ था। यह रात साढ़े 10 बजे हुआ था। मुझे लगता है कि दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे से चर्चा और सहमति के बाद प्रदेश में गठजोड़ किया था। मुझे नहीं लगता है कि किसी ने किसी पर एहसान किया है। प्रदेश समृद्ध होकर प्रगति के पथ पर चले, इस दृष्टिकोण के साथ पार्टी ने प्रदेश में मिलकर सरकार चलाई है।"
2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारी के संदर्भ में पूछे जाने पर आगे उन्होंने बताया, "पूरी 10 लोकसभा सीटों पर संगठन का काम शुरू हो चुका है। जुलाई के पहले हफ्ते में प्रदेश में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में हम जलसे (डॉ.अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में) करेंगे, जिसकी तैयारी हो चुकी है।"
End Of Feed