Gurgaon news: एक किमी दूर से आने वाले छात्रों को मिलेगी फ्री वाहन सुविधा, जानें क्या है सरकार का प्लान

हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब पैदल स्कूल में नहीं जाएंगे। शिक्षा विभाग ने विद्यालय से एक किलोमीटर की रेंज में रहने वाले विद्यार्थियों को घर से स्कूल जाने व आने के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाएगा।

फाइल फोटो

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूली छात्रों को तोहफा दिया है। अब एक किमी के दायरे से बाहर रहने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को जल्द ही घर से आने-जाने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा मिल सकती है। यह व्यवस्था वहां लागू होगी, जिस मार्ग पर छात्रों की संख्या 20 से अधिक है। उस पर सरकार हरियाणा रोडवेज की बसें लगा सकती है। एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से शहर के एक ब्लॉक को प्रोजेक्ट फंड जारी करेगा।

इन छात्रों को मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को ही मिलेगा जो घर से एक किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर स्कूल आते-जाते हैं। जिले में इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना शुरू करने के लिए विभाग द्वारा एक खंड को चुना है। स्कूलों की ओर से शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों की सूची भेजी गई है, जिसकी विभाग समीक्षा करेगा। फिर छात्रों की पहचान, उनका रूट, पूरे स्कूलों के विद्यार्थियों की गणना क्लस्टर के माध्यम से देनी होगी। यह सुविधा विद्यार्थियों को गांव-वार्ड से स्कूल तक ले जाने और स्कूल से गांव-वार्ड तक वापस लाने के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। स्कूल के जिस रूट पर विद्यार्थियों की संख्या 20 से अधिक है, वहां ट्रांसपोर्ट विभाग को हरियाणा रोडवेज को प्राथमिकता देते हुए बस की समुचित व्यवस्था करनी होगी।

ये वाहन आ सकते हैं काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब तक हरियाणा रोडवेज की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होती तब तक संबंधित स्कूल प्रबंधन समिति यह व्यवस्था छोटी बसों के माध्यम से करेगी। ऐसे सभी रूट जहां पर विद्यार्थियों की संख्या एक से 20 होगी, वहां पर छोटे वाहनों की व्यवस्था करनी होगी। इसमें ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, कार, वैन, सूमो, जीप, मैक्सी कैब, वैन, छोटा हाथी, टैंपो ट्रैवलर शामिल है। जैसा कि कक्षा 8-12 के छात्र गांवों से पढ़ने के लिए सरकारी स्कूलों में आते हैं। कोई पैदल या तो कोई साइकिल के जरिए स्कूल तक पहुंचते हैं। ऐसे में यह व्यवस्था होने से छात्रों को राहत मिलेगी।

End Of Feed