Gurugram: हरियाणा STF ने 20 दिन में सुलझाया हत्या का मामला, तीनों आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम हरियाणा STF ने तीन महीनों से फरार चल रहे हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने महज 20 दिन में इस केस को सुलझा लिया और आरोपियों को भी पकड़ लिया। मुख्य आरोपी विक्रम ने पिटाई का बदला लेने के लिए इसी साल जून में अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था।

गुरुग्राम में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News: हरियाणा STF ने हत्या के मामले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने जून 2024 में एक युवक की हत्या की थी। इस वारदात को अंजाम देते समय आरोपियों ने ब्लिंकिट और जोमैटो की ड्रेस पहनी हुई थी, ताकि पुलिस को चकम दे सकें। गुरुग्राम पुलिस ने यह केस अक्टूबर में हरियाणा एसटीएफ को सौंपा था। जिसके बाद महज 20 दिन में ही एसटीएफ ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या की वजह का भी खुलासा किया।

पिटाई का बदला लेने के लिए की हत्या

हत्या की यह वारदात इसी साल जून में हुई। आरोपी विक्रम ने पिटाई का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज की हत्या कर दी थी। दरअसल विक्रम अपनी चाय पान बीड़ी की दुकान सेक्टर 65 में लगाना चाहता था। लेकिन इस इलाके में अनुज की अनुमति के बिना सड़क किनारे वह कोई दुकान नहीं लगा सकता था। इसके बावजूद विक्रम ने जबरदस्ती सड़क किनारे दुकान लगाने की कोशिश की। जिस कारण अनुज ने विक्रम की पिटाई कर दी। जिसके बाद विक्रम अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए मौका देखने लगा।

End Of Feed