दिल्ली के पास दर्दनाक दुर्घटनाः तेल टैंकर में जा घुसी बेकाबू रोल्स रॉयस कार,कुबेर ग्रुप के मालिक घायल, जिंदा जलने से दो की गई जान

Nuh Latest News in Hindi: पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है। तेल का टैंकर गलत दिशा में चल रहा था और वह नगीन पुलिस थाने के अंतर्गत उमरी गांव के निकट लक्जरी कार से टकरा गया।

nuh accident

हादसे के बाद कार का हाल कुछ ऐसा नजर आया था।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Nuh Latest News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगलवार (22 अगस्त, 2023) को नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तब हुई, जब बेकाबू रोल्स रॉयस फैंटम (लग्जरी लिमोजीन) कार पेट्रोल टैंकर में जा घुसी थी और इस दौरान इस गाड़ी की रफ्तार 230 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर थी। कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू भी रोल्स-रॉयस फैंटम कार के अंदर थे।
कार में सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए, जिनका गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज हुआ, जबकि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इनकी पहचान चंडीगढ़ के दिव्या और तस्बीर और दिल्ली के विकास के रूप में हुई, जबकि मृतकों में टैंकर का ड्राइवर रामप्रीत और उसका सहयोगी कुलदीप शामिल था। ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
नूंह के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रोल्स-रॉयस के यात्रियों में से एक कुबेर समूह के मालिक विकास मालू का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि घायलों के ठीक होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। मालू कुबेर ग्रुप के चेयरमैन हैं।
दुर्घटना के दौरान मौके से जो तस्वीर सामने आई, उसमें लगभग 10 करोड़ रुपए फैंटम कार का बचा हुआ क्षतिग्रस्त हिस्सा नजर आ रहा था, जबकि गाड़ी के इंजन और अगला हिस्से से आग की लपटें उठती हुई नजर आईं। पुलिस ने इस बारे नें पीटीआई को बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है। तेल का टैंकर गलत दिशा में चल रहा था। वह नगीन पुलिस थाने के अंतर्गत उमरी गांव के निकट लक्जरी कार से टकरा गया था।
भिड़ंत के बाद रोल्स रॉयस कार में तत्काल आग लग गई थी। अच्छी बात यह रही कि कार सवार पांचों लोगों को साथ ही एक दूसरी कार में यात्रा कर रहे उनके रिश्तेदारों ने सुरक्षित निकाल लिया था। वहीं, जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited