हरियाणा हिंसा: कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, सुरजेवाला ने सीएम खट्टर से पूछे 5 सवाल
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि इस हिंसा में सरकार प्रायोजित साजिश की बू आ रही है। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की सरकार राजनीति कर रहे हैं।
Haryana Violence: हरियाणा हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने इसे लेकर बीजेपी और मुख्यमंत्री एमएल खट्टर से पांच सवाल पूछे। सुरजेवाला ने इसे सोची समझी सियासी रणनीति बताया है। उन्होने कहा कि इस हिंसा में सरकार प्रायोजित साजिश की बू आ रही है। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की सरकार राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर मेरे पांच सवालों का जवाब दें।
सुरजेवाला के 5 सवाल
- सीएम के पास लोकल इंटेलीजेंसी की रिपोर्ट थी कि दंगे होंगे, तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
- जब पता था कि दंगे होने वाले हैं तो पुलिस की जगह रैपिड एक्शन फोर्स क्यों नहीं लगाई।
- नूंह के एसपी को क्यों छुट्टी पर जाने दिया गया, पड़ोस के एसपी को क्यों चार्ज दिया गया। जब पता था कि दंगे होने वाले हैं तो सभी बड़े अधिकारियों को वहां लगाना चाहिए था। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए।
- गुड़गांव के एमपी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने भी स्वीकार लिया कि जूलूस में हथियार क्यों लेने जाने दिए गए। क्यों धार्मिल जुलूस में हथियार ले जाने दिए गए। इसी तरह दूसरे पक्ष को क्यों पत्थर इकट्ठा करने दिया गया।
- हत्यारोपी मोनू मानेसर को गृहमंत्री क्लीन चिट क्यों दे रहे हैं। वो इस यात्रा में शामिल होने की कोशिश कर रहा था।
गुरुग्राम तक पहुंची आंच बता दें कि हरियाणा के नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा साइबर सिटी गुरुग्राम तक भी पहुंच गई। हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। हिंसा के दौरान धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया। सैकड़ों वाहनों और कई दुकानों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। हिंसा की आंच गुरुग्राम के सेक्टर 70 तक पहुंच गई जो नई दिल्ली से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है।
बादशाहपुर में भी दंगा
नूंह में हिंसा के बाद बजरंग दल ने अपने कार्यकर्ता की मौत की जानकारी दी, इससे हरियाणा में झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। गुरुग्राम की सीमा से लगे सोहना में स्कूल और कॉलेज आज बंद हैं। हरियाणा के कई अन्य जिलों में भी हिंसा की खबरें आई हैं। नूंह से 50 किमी दूर बादशाहपुर में भी दंगा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लगभग 200 लोगों की भीड़ लाठियों और पत्थरों से लैस होकर दोपहर 3 बजे के आसपास इलाके में घुस आई थी। उन्होंने मांस की दुकानों सहित कई दुकानों में तोड़फोड़ की और एक भोजनालय में आग लगा दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited