नूंह हिंसा के बाद फिर निकलेगी ब्रजमंडल यात्राः हिंदू महापंचायत में फैसला, MLA खान को अरेस्ट करने की भी मांग, जानिए बड़ी बातें

Hindu Mahapanchayat in Palwal: ‘सर्व जातीय महापंचायत’ में पलवल, गुरुग्राम और आसपास के अन्य स्थानों के लोग शामिल हुए हैं। यह महापंचायत पहले नूंह जिले के किरा गांव में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी गई।

Hindu Mahapanchayat in Palwal: कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ नारे भी लगे। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Hindu Mahapanchayat in Palwal: हरियाणा के पलवल में रविवार (13 अगस्त, 2023) को संपन्न हुई हिंदुओं की महापंचायत में फैसला हुआ कि 28 अगस्त, 2023 को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रज मंडल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कि 31 जुलाई को क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी। पोंदरी गांव में ‘सर्व हिंदू समाज’ के बैनर तले आयोजित हुई इस ‘सर्व जातीय महापंचायत’ में 51 लोगों की समिति की ओर से और भी कई फैसले लिए गए, जबकि कुछ अहम मांग भी उठाई गईं।
संबंधित खबरें
समिति की ओर से इनमें कहा गया कि सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर बदले जाएं। कांग्रेस के विधायक मामन खान पर एफआईआर दर्ज हो और वे अरेस्ट किए जाएं। जिला में बसे रोहिंग्या निकाले जाएं और इसे जिले के तौर पर खत्म कर दिया जाए। वे 20 अगस्त को दिल्ली में जंतर-मंतरपर महापंचायत करेंगे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed