Heavy jam: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, ट्रैफिक पुलिस के तीन अधिकारी निलंबित
Delhi-Gurugram Expressway: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को दोपहर तक यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ा जिसके बाद यातायात पुलिस के तीन जोनल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ा
Heavy jam on Delhi-Gurugram Expressway: गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण मंगलवार दोपहर 12 बजे तक गुरुग्राम से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक थी।गुरुग्राम यातायात पुलिस ने पचगांव, आईएमटी मानेसर, खेड़की दौला, हीरो होंडा चौक और शंकर चौक पर भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे सिरहौल बॉर्डर के पास भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
इसके अलावा, सुबह के व्यस्त घंटों में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी, जिससे स्थिति और अराजक हो गई।करीब चार घंटे तक भीषण जाम लगा रहा और दोपहर करीब एक बजे स्थिति में सुधार हुआ। यात्रियों को शाम को एक बार फिर सिरहौल बॉर्डर पर गुरुग्राम से दिल्ली की ओर यातायात बाधित होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।
वाहन चालकों की परेशानी कम करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज भी सिरहौल बॉर्डर पहुंचे। विज ने कहा, 'मैंने कर्तव्य में लापरवाही के चलते यातायात पुलिस के तीन जोनल अधिकारियों को निलंबित करने की सिफारिश की है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited