Ram Mandir Inauguration Holiday: दिल्ली-NCR में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान, जानें राम मंदिर उद्घाटन पर कहां शटर रहेंगे डाउन

Ram Mandir Inauguration Holiday: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के जिलों में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई है।

Ram Mandir Inauguration Holiday

दिल्ली-एनसीआर में छुट्टी

गुरुग्राम: अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भारत ही नहीं विदेशों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। देश में 22 जनवरी को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। खासकर, इस शुभ घड़ी का सभी साक्षी बन सकें, इसके लिए केंद्र सरकार समेत यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। इस शुभ दिन के भव्य समारोह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। लिहाजा, पूरे देश से हजारों लोग कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। लिहाजा दिल्ली-एनसीआर में आधिकारिक तौर पर छुट्टी घोषित कर दी गई है।

बाजार खुले रहेंगे

बताया जा रहा है कि एक प्रतिष्ठित वकील ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने का ऐलान हुआ है। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में 22 जनवरी को सार्वजनिक तौर पर स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, दिल्ली में अभी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नहीं हुई है। उम्मीद है उस दिन बाजार, स्कूल और दफ्तर सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
इसके अतिरिक्त उस दिन योगी सरकार ने छुट्टी के साथ प्रदेश में ड्राई डे की भी घोषणा की है। कुल मिलाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited