गुरुग्राम में Metro स्टेशन के सामने बनेगा Interchange, इन चौराहों पर होगा अंडरपास का विकास

Gurugram News: मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप एक इंटरचेंज बनाने की तैयारी की जा रही है। इंटरचेंज के साथ चार चौराहों पर अंडरपास बनाने की योजना भी बनाई गई है। इसके लिए मेट्रो रूप पर पड़ने वाले चौराहों को चिह्नित किया गया है।

गुरुग्राम मेट्रो

मुख्य बातें
  • मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के सामने बनेगा इंटरचेंज
  • अंडरपास का भी होगा विका
  • मेट्रो डिपो बनाने पर चर्चा जारी

Gurugram News: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मेट्रो स्टेशन के पास एक इंटरचेंज बनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण कार्यालय में मेट्रो संचालन के लिए गठित समिति की बैठक हुई, जिसमें मेट्रो इंटरचेंज बनाने के साथ अन्य कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का आयोजन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में किया गया था। इस बैठक की अध्यक्षता जीएमडीए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुनीश शर्मा (आईएएस) ने की थी। इस बैठक में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड समेत जीएमडीए, एनएचएआई, नगर निगम, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी, पुलिस, डीएचबीवीएन, एचवीपीएन, एनसीआरटीसी के अधिकारी शामिल थे।

बताया जा रहा है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यहां ब्लू लाइन के तहत मेट्रो दौड़ोगी। इंटरचेंज मेट्रो के विकास के साथ गुरुग्राम सेक्टर 10 में स्थित बस डिपो को बस टर्मिनल के रूप में बदलने की तैयारी की जाएगी। साथ ही शहर के चार चौराहों पर अंडरपास बनाने की भी योजना है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -

End Of Feed