Gurugram: गुरुग्राम में बच्ची पर लेब्राडोर डॉग का दिल दहला देने वाला हमला, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

Gurugram: गुरुग्राम में पालतू कुत्ते द्वारा एक आठ वर्षीय बच्‍ची पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यहां के एक सोसायटी में लेब्राडोर नस्‍ल के कुत्‍ते ने बच्‍ची पर उस समय हमला कर दिया जब वह अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी। इस हमले में बच्‍ची घायल हो गई है। पीड़ित बच्‍ची के परिजनों ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है।

_gurugram dog attack

बच्‍ची पर हमला करता कुत्‍ता

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लेब्राडोर नस्‍ल के कुत्‍ते ने मां के साथ जा रही बच्‍ची पर किया हमला
  • बेटी और मां ने किसी तरह भागकर बचाई अपनी जान
  • पीड़ित बच्‍ची के परिजनों ने सदर थाना में दर्ज कराया मामला

Gurugram: दिल्ली-एनसीआर में पालतू कुत्तों का लोगों और हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया है। यहां के यूनीवर्ल्ड गार्डन सोसायटी में लेब्राडोर नस्‍ल के कुत्‍ते ने एक आठ वर्षीय बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय बच्‍ची अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी और जैसे ही लिफ्ट के पास पहुंची, पहले से ही वहां पर अपने मालिक के साथ खड़े डॉग ने मला बोल दिया। इस हमले में बच्‍ची कुत्‍ते के काटने से घायल हो जाती है। इस मामले में पीड़ित बच्‍ची के परिजनों ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है।

कुत्‍ते द्वारा बच्‍ची पर किया गया जानलेवा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसे जांच के लिए पुलिस ने जब्‍त कर लिया है। कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि एक व्‍यक्ति अपने पालतु लेब्राडोर को बिना किसी बेल्ट और पट्टे के बाहर घूमने ले जा रहा है। इसी दौरान वहां पर बच्‍ची अपनी मां के साथ पहुंचती है। यह देख कुत्ता खुद को अपने मालिक से छुड़ा बच्ची पर हमला कर देता है। इस दौरान बच्ची की मां जहां अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करती दिखती है, वहीं डॉग मालिक भी अपने कुत्‍ते को काबू करने की कोशिश करता है।

कुत्‍ते ने भागती बच्‍ची पर कई बार किया अटैक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि, घबराई हुई बच्‍ची कुत्‍ते से बचने के लिए कर्भी अपनी मां के पीछे छुपने की कोशिश करती है तो कभी एक जगह से दूसरी जगह भागती नजर आती है। बच्‍ची जहां भी जाती डॉग भी उसके पीछे भागते हुए वहीं पहुंच जाता। इस दौरान कुत्‍ते ने बच्‍ची पर कई बार अटैक किया। शोर-शराबा सुनकर तभी वहां एक सिक्‍योरिटी गार्ड पहुंचता है और डॉग के मालिक के साथ मिलकर उस पर किसी तरह काबू पाता है। इसके बाद डॉग को एक कमरे में बंद कर दिया जाता है। इस मामले में दी गई शिकायत में बताया गया है कि, डॉग मालिक अपने कुत्ते को संभाल पाने में नाकाम रहा। उसने मेरी बेटी और पत्‍नी पर जानलेवा हमला किया। इसलिए आरोपी पर सख्‍त से सख्‍त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited