गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी

गुरुग्राम में क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है और क्लब मालिकों पर अवैध गतिविधियों के गंभीर आरोप लगाया है।

फाइल फोटो।

गुरुग्राम के सेक्टर 2 स्थित एक क्लब के बाहर हाल ही में हुए ब्लास्ट की घटना ने सनसनी फैला दी है। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो कुख्यात सदस्यों, रोहित गोदरा और गोल्डी बराड़ ने ली है। गैंगस्टरों ने आरोप लगाया है कि क्लब के मालिक अवैध तरीके से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और टैक्स चोरी कर देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

फेसबुक पर पोस्ट कर दी धमकी

गैंगस्टर ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए चेतावनी दी है कि यह सिर्फ एक छोटा धमाका था और वे भविष्य में और भी बड़े धमाके करने में सक्षम हैं। बता दें कि इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed