गुरुग्राम की सोसायटी में घुसा तेंदुआ, 5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन; मचा हड़कंप

गुरुग्राम के सोहना सेक्टर 33 स्थित अनमोल आशियाना सोसायटी में शनिवार रात एक तेंदुए के घुसने से इलाके में हड़कंप मच गया। तेंदुआ सोसायटी के एसटीपी प्लांट में घुस गया था, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई-

गुरुग्राम की सोसायटी में घुसा तेंदुआ

Gurugram News: गुरुग्राम के सोहना के सेक्टर 33 स्थित अनमोल आशियाना सोसायटी में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। शनिवार रात करीब 12.30 बजे तेंदुआ सोसायटी के एसटीपी प्लांट में घुस गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया

लगभग 5 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बिना ट्रैंक्विलाइज़र का इस्तेमाल किए ही तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया। पानी का छिड़काव और दरवाजा काटकर तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

End Of Feed