जी-20 गमला चोरी में लग्जरी कार का इस्तेमाल, गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जी-20 समिट के लिए गुरुग्राम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लेकिन आपको ताज्जुब होगा कि एक शख्स लग्जरी कार से आया और फ्लावर पॉट को चुरा लिया। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी मनमोहन को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार

G-20 summit के लिए लाए गए गमलों की चोरी के मामले का खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने किया मनमोहन नाम के शख्स को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया, कार बरामद और चोरी किए गए गमले बरामद, कार हरियाणा के हिसार से रजिस्टर है। आरोपी गुरुग्राम का रहने वाला है। गुरुग्राम NH-48 पर सजावट के लिए रखे गए फूलों के गमलों को चोरी करने वाले आरोपी मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चोरी किए गमले व चोरी में प्रयोग गाड़ी बरामद की जा चुकी है।पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मनमोहन अपने साथी के साथ दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहा था। खूबसूरत गमलों को देख दोनों ने गाड़ी रोकी। गमलों को डिग्गी में रख फरार हो गए। पुलिस का यह कहना है कि दोनों को इस बात की भनक नहीं थी कि उनकी चोरी की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर गमला चुराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed