Gurugram: गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के रास्‍ते की बड़ी रूकावट दूर, हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट को लगेंगे पंख

Gurugram: गुरुग्राम के लिए बड़ी खुशखबरी है। हाई कोर्ट ने ग्‍लोबल सिटी निर्माण के जमीन विवाद पर ग्राम पंचायत गरौली खुर्द की जनहित याचिका खारिज कर दी है। अब ग्लोबल सिटी परियोजना में भूमि पार्सल की ई-नीलामी पर किसी तरह की रूकावट नहीं आएगी। अब यह रूका हुआ प्रोजेक्‍ट एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगा।

Gurugram Global City Project

बनने के बाद ऐसा दिखेगा गुरुग्राम ग्‍लोबल सिटी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ग्राम पंचायत गरौली खुर्द ने हाई कोर्ट में लगाई थी याचिका
  • भूमि पार्सल की ई-नीलामी पर अब नहीं होगी कोई रूकावट
  • एचएसआईआईडीसी की 1080 एकड़ जमीन पर बनेगा ग्‍लोबल सिटी

Gurugram: गुरुग्राम के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्‍य और गुरुग्राम के पहले ग्‍लोबल सिटी का रास्‍ता साफ हो गया है। इस ग्‍लोबल सिटी को हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की 1080 एकड़ जमीन पर बनाया जाना है। इस जमीन को विवादित बताकर ग्राम पंचायत गरौली खुर्द द्वारा लगाई गई जनहित याचिका को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद ग्लोबल सिटी परियोजना में भूमि पार्सल की ई-नीलामी पर अब किसी तरह की रूकावट नहीं आएगी। बता दें कि गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी परियोजना राज्‍य सरकार की सबसे प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। राज्‍य सरकार का कहना है कि यह ग्लोबल सिटी राज्‍य के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी।

बता दें कि, गुरुग्राम का ग्‍लोबल सिटी प्रोजेक्‍ट मुख्यमंत्री मनोहर ला खट्टर का ट्रीम प्रोजेक्‍ट है। सीएम ने हालही में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, गुरुग्राम अब ग्लोबल मैप पर आइकन सिटी बन चुका है। यहां पर दुनिया की 500 फॉर्च्यून कंपनियों में से 400 कंपनियों के ऑफिस मौजूद हैं। इस शहर की देश के अलावा दुनिया में अलग पहचान है। अब यह शहर इंटरनेशनल हो चुका है, इसलिए इस शहर में ग्‍लोबल सिटी का विकास किया जा रहा है। इस ग्‍लोबल सिटी में लोगों को दुबइ्र और सिंगापुर का फील मिलेगा। यहां पर बनने वाली कई इमारतों का डिजाइन दुनिया की प्रसिद्ध इमारतों से प्रेरित होंगी।

हो चुका है 900 करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर बता दें कि गुरुग्राम जिला के गांव नरसिंहपुर, मोहम्मदपुर झारसा, खांडसा, गरौली खुर्द और गढ़ी हरसरू के बीच स्थित एचएसआईआईडीसी की 1080 एकड़ भूमि पर ग्लोबल सिटी को बनाया जाएगा। इस मेगा प्रोजेक्ट का डिजाइन करीब एक साल पहले ही तैयार हो चुका है। साथ ही ग्लोबल सिटी को लेकर राज्‍य सरकार द्वारा 900 करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन जमीन विवाद का मामला हाईकोर्ट जाने के बाद प्रोजेक्‍ट में देरी हो रही थी। इस ग्लोबल सिटी को एचएसआईआईडीसी द्वारा डेवलप किया जाना है। साथ ही यही संस्‍था यहां पर सड़क, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। अधिकारियों के अनुसार अब इस प्रोजेक्‍ट में तेजी आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited