Valentine Week 2023: गुरुग्राम के इन मार्केट में स्वाद का खजाना, साथी संग वैलेंटाइन को बनाएं जायकेदार

Valentine Week 2023: गुरुग्राम में अगर आप रेस्‍टोरेंट, पब, बार और मॉल से हटकर कुछ नया तलाश रहे हैं तो इस वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर के साथ यहां के स्‍ट्रीट फूड्स का जायका ले सकते हैं। गुरुग्राम में कई ऐसे फेमस स्ट्रीट फूड्स हैं, जिनकी पहचान अब शहर की पहचान बन चुका है। इनका स्‍वाद बरबस ही आपको अपनी तरह खींचेगा।

गुरुग्राम के स्‍ट्रीट फूड्स का स्‍वाद लाजवाब

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम की नाइट लाइफ। युवाओं को खूब पसंद
  • यहां के स्‍ट्रीट फूड्स का स्‍वाद है बेहद जायकेदार
  • राम लड्डू और आलू चाट का जायका दिल जीत लेगा


Valentine Week 2023: गुरुग्राम को साइबर सिटी के तौर पर पहचाना जाता है। यहां के रेस्‍टोरेंट, पब, बार और मॉल कपल्‍स के घूमने, शॉपिंग और लेट नाइट पार्टी के लिए पूरे दिल्‍ली-एनसीआर में मशहूर हैं। वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही इन जगहों पर कपल्‍स और युवाओं की भीड़ जुड़ने लगी है। प्रेमी जोड़े इन जगहों पर पहुंच कर प्‍यार के इस सप्‍ताह का जश्‍न मना रहे हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपने इस वैलेंटाइन को खास बनाना चाहते हैं तो गुरुग्राम के स्‍ट्रीट फूड्स का जायका ले सकते हैं। गुरुग्राम में कई ऐसे फेमस स्ट्रीट फूड्स हैं, जिनकी पहचान अब शहर की पहचान बन चुका है। इनका जायका लेने के बाद आप इन्‍हें भूल नहीं पाएंगे।

राम लड्डूअगर आप गुरुग्राम में रहते हैं तो हो सकता है कि रास्‍ते में चलते-चलते आपने राम लड्डू का स्‍वाद जरूर चखा होगा। खट्ठी-मीठी चटनी और घीसे हुए मूली के साथ गर्म- गर्म राम लड्डू खाने का अपना अलग ही मजा है। यह खाने में टेस्टी होने के साथ काफी ज्यादा स्वादिष्ट भी होता है। इस टेस्‍टी स्‍ट्रीट फूड का स्‍वाद लेने के लिए आप फेज-3 मार्केट आ सकते हैं। राम लड्डू खाते हुए आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर से जीभर कर सकते हैं।

गुडगांव के आलू चाटआलू चाट का अलग-अलग जायका आपको देश के कई शहरों में मिल जाएगा, लेकिन गुरुग्राम के आलू चाट की जितनी तारीफ करें उतना कम है। यहां पर आलू चाट को फलों के साथ सजा कर सर्व किया जाता है। यह चाट टेस्‍टी होने के साथ हेल्‍दी भी होता है। इसका मसालेदार और चटपटे स्‍वाद लेने के लिए आप फेज-2 में आ सकते हैं। यहां पर आपको लाइन से कई चाट प्‍वाइंट मिल जाएंगे, जहां पर आप फरवरी के हल्‍की ठंड में गर्मागर्म चाट का मजा ले सकते हैं।

End Of Feed