Gurugram Firing: गुरुग्राम सेक्टर 9 में पार्किंग विवाद को लेकर फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Gurugram Firing: गुरुग्राम सेक्टर 9 में हाउसिंग बोर्ड के पास पार्किंग विवाद को लेकर तीन लोगों में विवाद हो गया। इस विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक और युवती पर फायरिंग कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गुरुग्राम में युवक-युवती पर एक शख्स ने की फायरिंग

Gurugram Firing: हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 9 में जिम जा रहे एक युवक और युवती पर पार्किंग विवाद को लेकर एक शख्स ने फायरिंग कर दी। गनीमत ये रही की फायरिंग के दौरान युवक और युवती को गोली नहीं लगी। बस युवती के बाजू से गोली के छर्रे रगड़ते हुए पार हो गए। ये घटना साइबर सिटी के हाउसिंग बोर्ड की है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर 9 में पार्किंग विवाद पर चली गोलियां

गुरुग्राम सेक्टर 9 हाउसिंग बोर्ड में देर शाम हुई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि देवीलाल कालोनी का रहने वाला युवक अपनी महिला मित्र के साथ एक्टिवा पर जिम जाने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह दोनों हाउसिंग बोर्ड इलाके में पहुंचे और एक्टिवा पार्क करने लगे, तभी एक युवक आया और उन्हें एक्टिवा खड़ी करने से मना करने लगा। जैसे ही युवक-युवती ने कहा की वह जा रहे हैं, तभी आरोपी ने युवक और युवती से अभद्र व्यवहार करने लगा और उन्हें चोर कहने लगा। देखते ही देखते आरोपी ने युवक और युवती पर फायरिंग कर दी

घटना के बाद युवक और युवती तुरंत सेक्टर 9 पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि गोलियां देसी पिस्टल से चलाई गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हैं। पुलिस ने मामले करते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

End Of Feed