Gurugram Murder: दुकान पर चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, मचा हड़कंप
Gurugram Murder: नूंह के गांव शमशाबाद खेंचातान में दुकान पर बैठकर चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का यह पूरा मामला पुरानी रंचिश का बताया जा रहा है। मृतक अपने भतीजे के हत्या मामले में मुख्य गवाह था। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
पुरानी रंजिश में गोली मार व्यक्ति की हत्या
- बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मार की हत्या
- मृतक अपने भतीजे के हत्या मामले में था मुख्य गवाह
- पुरानी रंजिश में की गई हत्या, पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
Gurugram Murder: नूंह के गांव शमशाबाद खेंचातान में हत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक दुकान पर बैठकर चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहे व्यक्ति की बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान 40 वर्षीय नसरू निवासी शमशाबाद खेंचातान के तौर पर हुई है। दिन दहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे पुन्हना डीएसपी शमशेर सिंह भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या का यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है, आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार, वर्ष 2017 में एक तालाब को लेकर परिवार के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप है कि इस झगड़े में शमशाबाद खेंचातान के रहने वाले समसु ने अपने बेटों और पत्नी के साथ मिलकर मृतक नसरू के भतीजे मोहम्मद साद की गोली मार हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने समसु, बेटे सादिल और उसकी पत्नी सहित कई लोग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उस मामले में समसु अभी भी जेल में बंद है, जबकि बेटा व पत्नी सहित बाकि लोग जमानत पर जेल से बाहर हैं। भतीजे के हत्या मामले में मृतक नसरू मुख्य गवाह थे।
दुकान पर बैठकर अखबार पढ़ रहा था मृतकपरिजनों द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार नसरू सुबह करीब 10 बजे गांव के ही मोड़ पर स्थित एक दुकान पर चाय पीने गए थे। वहां पर चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहे थे,तभी बाइक पर पाए दो बदमाशों ने नसरू के सिर में गोली मार मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि मोहम्मद साद के मर्डर मामले में आरोपी सादिल जब से अदालत से बाहर आया है, तभी से वह नसरू की हत्या के फिराक में था। सुबह नसरू के दुकान पर जाने की उसे कहीं से सूचना मिल गई, जिसके बाद अपने दोस्त के साथ दुकान पर पहुंच कर हत्या कर दी। पुन्हाना डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। यह हत्या पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited