Manipur Violence : हर‍ियाणा के स्‍टूडेंट्स की घरवापसी हुई शुरू, सीएम खट्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Manipur Violence Updates : हरियाणा के पांच छात्र मणिपुर स्थित NIT, आठ स्‍टूडेंट्स IIIT, और तीन छात्र मणिपुर के ही NSU में पढ़ रहे हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर सभी को सकुशल वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध थे।

​Manipur Violence, Manipur Violence Updates, Haryana News

मणिपुर से लौटे हरियाणा के स्‍टूडेंट्स। (क्रेडिट - @mlkhattar)

Manipur Violence Updates : मणिपुर में हिंसा के दौरान वहां पर फंसे हुए स्टूडेंट्स अपने गृह राज्य हरियाणा लौटने लगे हैं। सोमवार रात पांच बच्चों का पहला बैच दिल्ली पहुंच चुका था, जहां से स्टूडेंट्स अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए। वहीं, अन्य 16 स्टूडेंट्स के आज मणिपुर से दिल्ली पहुंचने की खबर सामने आ रही थी, जिसमें से मंगलवार सुबह छात्रों को दूसरा समूह भी दिल्‍ली पहुंच चुका है। इसकी जानकारी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद ट्वीट कर दी। बता दें कि मणिपुर से छात्रों की वापसी का टिकट सहित पूरा प्रबंध हरियाणा सरकार की ओर से किया गया। सीएम ने अपने एक ट्वीट में मामले पर पैनी नजर होने का जिक्र भी किया था। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर खुद नजर बनाए हुए हैं। पहले बैच में महेंद्रगढ़ के कमलकांत, जींद की रितु, पलवल की शिवानी, सिरसा की नेहा रानी और रोहतक के सागर कुंडू की घर वापसी हुई है।

ये छात्र आने वाले हैं घर

शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा था कि, हरियाणा के पांच छात्र मणिपुर स्थित NIT, आठ स्‍टूडेंट्स IIIT, और तीन छात्र मणिपुर के ही NSU में पढ़ रहे हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर सभी को सकुशल वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध थे। हरियाणा के अलावा दूसरे राज्‍यों ने भी अपने यहां के छात्रों को वापस लाने के जतन शुरू कर दिए हैं, इसलिए विमानों का शेड्यूल भी काफी व्‍यस्‍त है। इस पर अब ये कहा जा रहा है कि हर‍ियाणा सरकार कोलकाता से दिल्ली के रूट पर मंथन कर रही है।

सीएम ने किया था ट्वीट

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मणिपुर में फंसे हुए छात्रों के वापस आने पर सोमवार और मंगलवार को क्रमश: ट्वीट किए। उन्‍होंने सोमवार को छात्रों की सेल्‍फी को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ये सेल्फी देख कर मेरे साथ-साथ हरियाणा की हर वो माँ भी खुश होगी जिसका बच्चा मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से सकुशल लौटकर आ रहा है। छात्रों का पहला जत्था अगरतला पहुँच चुका है और वे आज रात दिल्ली पहुँच जाएंगे। पूरे घटनाक्रम पर हमारी पैनी नज़र बनी हुई है।'

वहीं, मंगलवार को जब छात्रों का दूसरा बैच पहुंचा तो उसका वीडियो भी उन्‍होंने शेयर किया और लिखा कि, 'मैं इस पूरी कार्रवाई में सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति, केंद्रीय बलों एवं केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हूँ। मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से हरियाणा के छात्रों का दूसरा ग्रुप भी आज सकुशल वापिस लाया जाएगा।'

दीपेंद्र हुड्‌डा ने उठाया था मुद्दा

हिंसाग्रस्‍त राज्‍य मणिपुर में फंसे हुए छात्रों को वापस लाने के लिए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया था। सरकार से मांग करते हुए उन्‍होंने कहा था कि छात्रों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited