Manipur Violence : हरियाणा के स्टूडेंट्स की घरवापसी हुई शुरू, सीएम खट्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
Manipur Violence Updates : हरियाणा के पांच छात्र मणिपुर स्थित NIT, आठ स्टूडेंट्स IIIT, और तीन छात्र मणिपुर के ही NSU में पढ़ रहे हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर सभी को सकुशल वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध थे।
मणिपुर से लौटे हरियाणा के स्टूडेंट्स। (क्रेडिट - @mlkhattar)
ये छात्र आने वाले हैं घर
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा था कि, हरियाणा के पांच छात्र मणिपुर स्थित NIT, आठ स्टूडेंट्स IIIT, और तीन छात्र मणिपुर के ही NSU में पढ़ रहे हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर सभी को सकुशल वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध थे। हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों ने भी अपने यहां के छात्रों को वापस लाने के जतन शुरू कर दिए हैं, इसलिए विमानों का शेड्यूल भी काफी व्यस्त है। इस पर अब ये कहा जा रहा है कि हरियाणा सरकार कोलकाता से दिल्ली के रूट पर मंथन कर रही है।
सीएम ने किया था ट्वीट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मणिपुर में फंसे हुए छात्रों के वापस आने पर सोमवार और मंगलवार को क्रमश: ट्वीट किए। उन्होंने सोमवार को छात्रों की सेल्फी को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ये सेल्फी देख कर मेरे साथ-साथ हरियाणा की हर वो माँ भी खुश होगी जिसका बच्चा मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से सकुशल लौटकर आ रहा है। छात्रों का पहला जत्था अगरतला पहुँच चुका है और वे आज रात दिल्ली पहुँच जाएंगे। पूरे घटनाक्रम पर हमारी पैनी नज़र बनी हुई है।'
सीएम मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट। (क्रेडिट - @mlkhattar)
वहीं, मंगलवार को जब छात्रों का दूसरा बैच पहुंचा तो उसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया और लिखा कि, 'मैं इस पूरी कार्रवाई में सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति, केंद्रीय बलों एवं केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हूँ। मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से हरियाणा के छात्रों का दूसरा ग्रुप भी आज सकुशल वापिस लाया जाएगा।'
सीएम मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट। (क्रेडिट - @mlkhattar)
दीपेंद्र हुड्डा ने उठाया था मुद्दा
दीपेंद्र हुड्डा का ट्वीट।
हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में फंसे हुए छात्रों को वापस लाने के लिए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया था। सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा था कि छात्रों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited