Manipur Violence : हर‍ियाणा के स्‍टूडेंट्स की घरवापसी हुई शुरू, सीएम खट्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Manipur Violence Updates : हरियाणा के पांच छात्र मणिपुर स्थित NIT, आठ स्‍टूडेंट्स IIIT, और तीन छात्र मणिपुर के ही NSU में पढ़ रहे हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर सभी को सकुशल वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध थे।

मणिपुर से लौटे हरियाणा के स्‍टूडेंट्स। (क्रेडिट - @mlkhattar)

Manipur Violence Updates : मणिपुर में हिंसा के दौरान वहां पर फंसे हुए स्टूडेंट्स अपने गृह राज्य हरियाणा लौटने लगे हैं। सोमवार रात पांच बच्चों का पहला बैच दिल्ली पहुंच चुका था, जहां से स्टूडेंट्स अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए। वहीं, अन्य 16 स्टूडेंट्स के आज मणिपुर से दिल्ली पहुंचने की खबर सामने आ रही थी, जिसमें से मंगलवार सुबह छात्रों को दूसरा समूह भी दिल्‍ली पहुंच चुका है। इसकी जानकारी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद ट्वीट कर दी। बता दें कि मणिपुर से छात्रों की वापसी का टिकट सहित पूरा प्रबंध हरियाणा सरकार की ओर से किया गया। सीएम ने अपने एक ट्वीट में मामले पर पैनी नजर होने का जिक्र भी किया था। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर खुद नजर बनाए हुए हैं। पहले बैच में महेंद्रगढ़ के कमलकांत, जींद की रितु, पलवल की शिवानी, सिरसा की नेहा रानी और रोहतक के सागर कुंडू की घर वापसी हुई है।

संबंधित खबरें

ये छात्र आने वाले हैं घर

संबंधित खबरें

शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा था कि, हरियाणा के पांच छात्र मणिपुर स्थित NIT, आठ स्‍टूडेंट्स IIIT, और तीन छात्र मणिपुर के ही NSU में पढ़ रहे हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर सभी को सकुशल वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध थे। हरियाणा के अलावा दूसरे राज्‍यों ने भी अपने यहां के छात्रों को वापस लाने के जतन शुरू कर दिए हैं, इसलिए विमानों का शेड्यूल भी काफी व्‍यस्‍त है। इस पर अब ये कहा जा रहा है कि हर‍ियाणा सरकार कोलकाता से दिल्ली के रूट पर मंथन कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed