Greater Noida में जान का दुश्मन बना स्विमिंग पूल, नहाने से कई बीमार और एक की मौत, खेल विभाग ने लिया एक्शन
ग्रेटर नोएडा में बीते दो से तीन दिन में सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी के स्विंगमिंग पूल में नहाने से कई लोग बीमार हुए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत की खबर भी मिली है। जिसके बाद खेल विभाग ने एक्शन लेते हुए अजनारा होम्स सोसायटी का पूल बंद कर दिया और 4 अन्य सोसायटी को नोटिस भेजा।
स्विमिंग पूल में नहाने से लोग बीमार (सांकेतिक फोटो)
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्विमिंग पूल जान का दुश्मन बन गया है। सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी के स्विंगमिंग पूल में नहाने से कई लोग बीमार हो गए हैं। दो से तीन दिन में ही पूल में नहाने से 30 से अधिक लोगों को स्किन एलर्जी हो गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आई है। जिसके बाद बीमार हुए लोगों ने इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद खेल विभाग द्वारा एक्शन लिया गया। खेल अधिकारी सोसायटी में स्विमिंग पूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जांच के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। जिसके बाद अजनारा होम्स सोसायटी के स्विमिंग पूल को स्थाई रूप से बंद कर दिया। इसके अलावा फ्यूजन होम्स, फ्रेंच अपार्टमेंट, चैरी काउंटी और ग्रीन आर्च सोसाइटी में लाइफ गार्ड न होने पर नोटिस दिया गया।
लोगों को दाद-खुजली की समस्या
ग्रीनआर्क सोसायटी के स्विमिंग पूल में नहाने से कई लोगों को दाद और खुजली की समस्या हुई। जिसके बाद लोगों ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की। शिकायत मिलने पर जिला उप जिलाक्रीड़ाधिकारी अनीता नागर जांच के लिए सोसायटी में पहुंची। उन्होंने पूल के पानी का निरीक्षण किया। जिसमें कोई खराबी नही मिली। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को स्किन एलर्जी की समस्या है तो उसके पूल में नहाने से अन्य लोगों को भी यह दिक्कत हो सकती है। उन्होंने बताया कि मेंटनेंस स्टाफ ने स्विमिंग पूल में नहाने वाले से उनका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा नही कराया। उन्होंने मेंटनेंस स्टाफ से स्विमिंग पूल का पानी बदलने को कहा है और इसमें नहाने वालों का स्वास्थ्य सर्टिफिकेट जमा कराने को भी कहा है।
ये भी पढ़ें - गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 शूटर अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने 7 राज्यों से दबोचे बदमाश
पांच सोसायटियों का आकस्मिक निरीक्षण
जिला उपक्रीड़ाधिकारी अनीता नागर ने पांच अन्य सोसायटियों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। उन्होंने टीम के साथ अजनारा होम्स, फ्रेंच अपार्टमेंट, फ्यूजन होम्स, चेरी काउंटी और सेविरयर ग्रीन आर्क सोसायटी में स्विमिंग पूल और जिम की जांच की। इस दौरान उन्हें स्विमिंग पूल में कई खामियां देखने को मिली। कई पूल में लाइफगार्ड की संख्या कम थी और ये गार्ड प्रशिक्षित भी नहीं थे। उन्होंने बताया कि अजनारा होम्स सोसायटी के स्विमिंग पूल के पानी में कीचड़ था और इसमें बदबू भी आ रही थी। यहां नियमों की भी अनदेखी की गई। जिसके कारण पूल को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया। उन्हें जिम में भी कोई प्रोफेनल ट्रेनल नहीं मिला। अन्य चार सोसासटी में मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ गार्ड प्रशिक्षित नहीं मिले। जिसके बाद इन सभी को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर चीजों को दुरुस्त करने को कहा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
बिहार DGP के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में बड़ी लूट, अपराधियों ने बंदूक के बल पर दिया वारदात को अंजाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited