Greater Noida में जान का दुश्मन बना स्विमिंग पूल, नहाने से कई बीमार और एक की मौत, खेल विभाग ने लिया एक्शन

ग्रेटर नोएडा में बीते दो से तीन दिन में सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी के स्विंगमिंग पूल में नहाने से कई लोग बीमार हुए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत की खबर भी मिली है। जिसके बाद खेल विभाग ने एक्शन लेते हुए अजनारा होम्स सोसायटी का पूल बंद कर दिया और 4 अन्य सोसायटी को नोटिस भेजा।

स्विमिंग पूल में नहाने से लोग बीमार (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्विमिंग पूल जान का दुश्मन बन गया है। सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी के स्विंगमिंग पूल में नहाने से कई लोग बीमार हो गए हैं। दो से तीन दिन में ही पूल में नहाने से 30 से अधिक लोगों को स्किन एलर्जी हो गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आई है। जिसके बाद बीमार हुए लोगों ने इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद खेल विभाग द्वारा एक्शन लिया गया। खेल अधिकारी सोसायटी में स्विमिंग पूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जांच के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। जिसके बाद अजनारा होम्स सोसायटी के स्विमिंग पूल को स्थाई रूप से बंद कर दिया। इसके अलावा फ्यूजन होम्स, फ्रेंच अपार्टमेंट, चैरी काउंटी और ग्रीन आर्च सोसाइटी में लाइफ गार्ड न होने पर नोटिस दिया गया।

लोगों को दाद-खुजली की समस्या

ग्रीनआर्क सोसायटी के स्विमिंग पूल में नहाने से कई लोगों को दाद और खुजली की समस्या हुई। जिसके बाद लोगों ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की। शिकायत मिलने पर जिला उप जिलाक्रीड़ाधिकारी अनीता नागर जांच के लिए सोसायटी में पहुंची। उन्होंने पूल के पानी का निरीक्षण किया। जिसमें कोई खराबी नही मिली। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को स्किन एलर्जी की समस्या है तो उसके पूल में नहाने से अन्य लोगों को भी यह दिक्कत हो सकती है। उन्होंने बताया कि मेंटनेंस स्टाफ ने स्विमिंग पूल में नहाने वाले से उनका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा नही कराया। उन्होंने मेंटनेंस स्टाफ से स्विमिंग पूल का पानी बदलने को कहा है और इसमें नहाने वालों का स्वास्थ्य सर्टिफिकेट जमा कराने को भी कहा है।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed