Gurugram Blast News : तेज धमाके के साथ सिलेंडर विस्फोट, आग में तीन झुलसे, बच्चे की हालत नाजुक
Gurugram Blast News : सेक्टर पांच में यूपी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। सोमवार सुबह उसकी पत्नी नाश्ता तैयार कर ही रही थी, ठीक उसी समय एक चिंगारी भड़की और तेज आवाज के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
गुरुग्राम में सिलेंडर ब्लास्ट।
ये लोग हुए घायल
सेक्टर पांच के स्थानीय लोगों ने बताया है कि, पुलिस थाने के सामने यूपी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति अपनी 30 वर्षीय पत्नी और 13 वर्षीय पुत्र के साथ किराए के मकान में रहता है। सोमवार सुबह उसकी पत्नी नाश्ता तैयार कर ही रही थी, ठीक उसी समय एक चिंगारी भड़की और तेज आवाज के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में जिसमें वह महिला, उसका पति और बेटा तीनों झुलस गए। जब विस्फोअ की तेज आवाज हुई तो कई और लोग बाहर आए तो देखा कि, घर में आग लगी हुई है। बता दें कि, लोगों की मदद से झुलस चुके लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पड़ोसियों ने की मदद
हादसे के वक्त मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया है कि, विस्फोट के बाद चीख सुनकर सभी बाहर आ गए थे। मकान में आग लगी हुई थी और सभी लोग एक दूसरे को बचाने की कोशिश कर बाहर आना चाह रहे थे, तभी सभी पड़ोसियों ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। आग इतनी तेज थी कि, हम लोगों ने अपने स्तर पर उसे बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत करने के बाद आग को बुझाया जा सका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Noida News: फिल्म सिटी रोड पर कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची दो महिलाएं, देखें Video
Live Aaj Mausam Ka AQI 22 November 2024: दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
यही मौका है, सही मौका है, जल्दी से ओखला बर्ड सेंक्चुरी पहुंचें, विदेशी पक्षी आपके इंतजार में हैं
आज का मौसम, 22 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में रही मौसम की सबसे सर्द रात, जानें आज किन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
2036 में ओलिंपिक की मेजबानी मिली तो दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई को पछाड़कर ये शहर बन सकता है होस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited