Ambience Mall : गुरुग्राम के एम्बिएंस मॉल के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग

Ambience Mall : गुरुग्राम के मशहूर एम्बिएंस मॉल के पीछे स्थित बैंक्वेट हाल में भीषण आग लगने की खबर है। इस घटना के विवरण की प्रतीक्षा है।

Ambience Mall Fire

एम्बिएंस मॉल के पीछे बैंक्वेंट हॉल में लगी आग।

Ambience Mall : हरियाणा में गुरुग्राम के मशहूर एम्बिएंस मॉल के पीछे स्थित एक बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। एनआई ने इसकी एक वीडियो एक्स पर पोस्ट की है। इस वीडियो में आप आग की लपटों को साफ देख सकते हैं। आग की लपटों को बैंक्वेट हॉल से निकलता देख आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी है। आग की सूचना प्राप्त करते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि एम्बिएंस मॉल के पीछे स्थित बैंक्वेट हॉल में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर शहर के चार दमकल केंद्रों से 20 गाड़ियां भेजी गई। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग को बुझाने का कार्य अभी जारी है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं लग पा रहा है। अनुमान है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। बैंक्वेट हॉल में लगी आग इतनी भीषण थी की पूरा बैंक्वेट जलकर खाक हो गया है।

भीषण गर्मी के चलते दिल्ली, नोएडा वह देश के कई शहरों में आग लगने की खबर सामने आ रही हैं। कहीं एसी फटने की तो कहीं शॉर्ट सर्किट होने से आग लग रही है। वहीं कुछ क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां के जनरेटर फटने के कारण आग की सूचना मिली है। गर्मी के दौरान आग के मामलों ज्यादा सुनने में आते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited